Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

‘पूरा देश उड़ा देंगे, धरती से मिटा देंगे नामो-निशान…’, ईरान की वार्निंग के बाद डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी

ईरान में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या कम से कम 4,519 तक पहुंच गई है. वहीं, 26,300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ट्रंप ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान यह धमकी दी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच तेहरान को नई और कड़ी चेतावनी दी है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने ईरान को आगाह किया कि अगर शांति बहाल नहीं हुई, तो 'पूरा देश उड़ा दिया जाएगा.' कुछ दिन पहले ट्रंप ने ईरान में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया था.

ट्रंप ने कहा, '…अगर कुछ भी होता है, तो पूरा देश उड़ा दिया जाएगा. हम उन्हें धरती के नक्शे से मिटा देंगे.'

---विज्ञापन---

ईरान ने ट्रंप को चेताया

ईरान ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अमेरिका ने अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ कोई भी कार्रवाई की, तो तेहरान 'उनकी दुनिया में आग लगा देगा.' एपी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जनरल अबोलफजल शेकारची ने कहा था, 'ट्रंप जानते हैं कि अगर हमारे नेता की ओर कोई भी हाथ बढ़ा, तो हम न केवल उस हाथ को काट देंगे, बल्कि उनकी पूरी दुनिया को आग के हवाले कर देंगे.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ईरान पर बुधवार को अटैक करने वाला था अमेरिका, आर्मी थी तैयार… फिर ट्रंप के पास आए 2 फोन कॉल

ईरान की यह टिप्पणी ट्रंप के उस बयान के बाद आई थी, जिसमें उन्होंने खामेनेई को 'एक बीमार व्यक्ति' कहा था जिसे अपना देश ठीक से चलाना चाहिए और लोगों की हत्या बंद करनी चाहिए.

ईरान में तबाही का मंजर

ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या कम से कम 4,519 तक पहुंच गई है. मानवाधिकार एजेंसी के अनुसार, 26,300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बढ़ती महंगाई और गिरती मुद्रा के कारण शुरू हुए इन प्रदर्शनों ने अब सत्ता परिवर्तन की मांग का रूप ले लिया है. ईरान सरकार ने इन प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका और इजरायल का हाथ होने का आरोप लगाया है.


Topics:

---विज्ञापन---