ईरान में सरकार के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने को कहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ईरान में मौजूद अपने नागरिकों के लिए यह अलर्ट जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि इंटरनेट नहीं होने की स्थिति में वैकल्पिक संचार माध्यम अपनाने पर विचार करें. साथ ही कहा है कि यदि सुरक्षित हो तो उन्हें सड़क के रास्ते अर्मेनिया या तुर्किए की ओर रवाना होना चाहिए. अमेरिका ने यह भी कहा है कि वो मौजूदा हालातों में उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं ले पायेगा.
ईरान से व्यापार करने वालों पर टैरिफ
एक अन्य के मुताबिक, अमेरिका ने ईरान से व्यापार करने वालों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा है कि 'तुरंत लागू, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के साथ बिजनेस करने वाला कोई भी देश यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के साथ किए जाने वाले किसी भी और सभी बिजनेस पर 25% का टैरिफ देगा. यह ऑर्डर फाइनल है.'
---विज्ञापन---
'डील' पर भी चर्चा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका और ईरान के बीच संभावित न्यूक्लियर डील की बातचीत शुरू हो चुकी है. रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि ईरान के साथ बातचीत संभव है, वहीं सोमवार को ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की. अराघची ने बताया कि ईरान, अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के साथ संपर्क में है और वॉशिंगटन की ओर से भेजे गए प्रस्तावों का अध्ययन कर रहा है.
---विज्ञापन---