TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Unique innovation: इस बड़ी कंपनी ने AI Robot को बनाया CEO, VIDEO में देखिए कैसे करती है काम?

Poland Drinks Company Appointed AI Robot as CEO: दुनिया तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तरफ बढ़ रही है। निबंध से लेकर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट तक एआई टूल की मदद से बनाए जा रहे हैं। इससे कर्मचारी नौकरियों के संभावित खतरे को लेकर डर के साए में जी रहे हैं। इस बीच पोलैंड की एक बड़ी […]

Artificial Intelligence robot
Poland Drinks Company Appointed AI Robot as CEO: दुनिया तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तरफ बढ़ रही है। निबंध से लेकर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट तक एआई टूल की मदद से बनाए जा रहे हैं। इससे कर्मचारी नौकरियों के संभावित खतरे को लेकर डर के साए में जी रहे हैं। इस बीच पोलैंड की एक बड़ी ड्रिंक्स कंपनी ने AI Robot को अपना एक्सपेरिमेंटल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी CEO नियुक्त किया है। जिसका नाम मिका है।

रम बनाने के लिए मशहूर है कंपनी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का नाम डिक्टाडोर है, जो रम के लिए मशहूर है। रोबोट मिका ने अब कंपनी के डेवलपमेंट, कलेक्शन, कम्युनिकेशन और स्ट्रैटजी-प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है। मिका दुनिया की पहली AI रोबोट है, जिसे किसी कंपनी ने अपना सीईओ बनाया है। वह इंसानों की तरह दिखती है। हालांकि कंपनी ने महत्वपूर्ण फैसले लेने, कर्मचारियों की नियुक्ति और किसी को निकालने का अधिकार अपने हाथों में ले रखा है।

देखिए VIDEO...

महत्वपूर्ण फैसले कंपनी ने अपने पास रखे

कंपनी के यूरोप प्रमुख मारेक स्जोल्ड्रोव्स्की ने कहा कि डिक्टाडोर बोर्ड ने बड़ा ही क्रांतिकारी और साहसिक फैसला लिया है। एआई के साथ कंपनी मॉडल में यह पहला मानव-जैसा रोबोट दुनिया को हमेशा के लिए बदल देगा। उन्होंने कहा कि किसी को काम पर रखने और नौकरी से निकालने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय अभी भी कंपनी के लोगों के हाथों में हैं। मिका बड़े पैमाने पर कस्टम बोतलें डिजाइन करने के लिए आर्टिस्ट का चुनाव करने पर जुटी है।

इंटरव्यू में मिका ने बताया अपना काम

रॉयटर्स के साथ एक इंटरव्यू में मिका ने कहा कि मेरी निर्णय लेने की प्रक्रिया कंपनी के डेटा एनालिसिस और स्ट्रैटजी लक्ष्यों के साथ तालमेल पर निर्भर करती है। इसमें मेरा कोई व्यक्तिगत पूर्वाग्रह नहीं होता है। मेरा काम निष्पक्ष और रणनीतिक विकल्प सुनिश्चित करता है, जो कंपनी के सर्वोत्तम हितों को प्राथमिकता देता है। यह भी पढ़ें: VIDEO: क्या है Ophelia जिसने बरपाया अमेरिका में कहर? 80 लाख लोग हुए प्रभावित


Topics:

---विज्ञापन---