TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

अमेरिकी दबाव के बाद नरम पड़े जेलेंस्की के तेवर, कहा- यूक्रेन जल्द से जल्द बातचीत के लिए तैयार

Volodomyr Zelenskyy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में 28 फरवरी को जेलेंस्की के साथ भिड़ गए थे। दोनों नेताओं के बीच हुई तीखी बहस पूरी दुनिया में चर्चित हुई थी। इसके बाद से लगातार अमेरिका यूक्रेनी राष्ट्रपति पर रूस के साथ समझौता करने को लेकर दबाव बना रहा है। वहीं, जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति भवन में हुई घटना पर अफसोस जताया है और अब तक यूक्रेन को मिली अमेरिकी मदद के लिए आभार व्यक्त किया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की। (ANI File Photo)
Zelenskyy ready to come to the Negotiating Table: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने रविवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को रूस के साथ युद्ध पर अपना स्टैंड बदलने या पद छोड़ने को लेकर दबाव डाला था। इससे पहले यूरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने रविवार को लंदन में एक बैठक में जेलेंस्की और यूक्रेन को अपना समर्थन दिया था। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने समकक्षों से रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के लिए अपने रक्षा प्रयासों को बढ़ाने का आग्रह किया था। इसी बीच जेलेंस्की ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबी पोस्ट में युद्ध और शांति के साथ ही यूक्रेन के लिए अमेरिका के महत्व का जिक्र किया है।

जेलेंस्की ने एक्स पोस्ट में क्या कहा?

जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, 'मैं शांति के लिए यूक्रेन की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं। हममें से कोई भी कभी न खत्म होने वाला युद्ध नहीं चाहता। यूक्रेन स्थायी शांति लाने के लिए जल्द से जल्द बातचीत की मेज पर आने के लिए तैयार है। यूक्रेन के लोगों से ज्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता। मेरी टीम और मैं राष्ट्रपति ट्रंप के मजबूत नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं ताकि स्थायी शांति मिल सके।

'युद्ध को समाप्त करने के लिए तेजी से काम करने को तैयार'

जेलेंस्की ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, 'हम युद्ध को समाप्त करने के लिए तेजी से काम करने के लिए तैयार हैं, और पहला चरण कैदियों की रिहाई और आकाश में युद्धविराम हो सकता है। साथ ही मिसाइलों, लंबी दूरी के ड्रोन, ऊर्जा और अन्य नागरिक बुनियादी ढांचे पर बम गिराए जाने पर प्रतिबंध लगाना होगा और समुद्र में तुरंत युद्धविराम करना होगा। अगर रूस भी ऐसा ही करता है तो फिर हम अगले सभी चरणों में बहुत तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं और एक मजबूत अंतिम समझौते पर सहमत होने के लिए अमेरिका के साथ काम करना चाहते हैं।

'हम अमेरिका के आभारी हैं'

उन्होंने कहा कि हम वास्तव में इस बात की सराहना करते हैं कि अमेरिका ने यूक्रेन को उसकी संप्रभुता और स्वतंत्रता बनाए रखने में कितनी मदद की है। और हम उस पल को याद करते हैं जब राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन को जैवलिन (Javelins) प्रदान करके चीजें बदल दी थीं। हम इसके लिए उनके आभारी हैं।

व्हाइट हाउस की बैठक पर जताया अफसोस

जेलेंस्की ने अपने पोस्ट में लिखा है, "शुक्रवार को वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में हमारी बैठक वैसी नहीं हुई जैसी होनी चाहिए थी। यह अफसोस की बात है कि ऐसा हुआ। अब हमारे लिए चीजों को सही करने का समय आ गया है। हम चाहते हैं कि भविष्य में सहयोग और संचार रचनात्मक हो। खनिज और सुरक्षा पर समझौते के संबंध में यूक्रेन किसी भी समय और किसी भी सुविधाजनक प्रारूप में इस पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। हम इस समझौते को अधिक सुरक्षा और ठोस सुरक्षा गारंटी की दिशा में एक कदम के रूप में देखते हैं और मुझे वास्तव में उम्मीद है कि यह प्रभावी रूप से काम करेगा।


Topics:

---विज्ञापन---