TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की सास सुधा मूर्ति बोलीं- मेरी बेटी की वजह से पीएम बने ऋषि सुनक

Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति ने कहा कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने अपने पति ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनाया है। ऋषि सुनक के सत्ता में तेजी से बढ़ने को लेकर उनकी सास ने दावा किया कि ये उनकी बेटी ही थी, जिसने ऋषि का पीएम बनना संभव बनाया। उनकी […]

Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति ने कहा कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने अपने पति ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनाया है। ऋषि सुनक के सत्ता में तेजी से बढ़ने को लेकर उनकी सास ने दावा किया कि ये उनकी बेटी ही थी, जिसने ऋषि का पीएम बनना संभव बनाया। उनकी सास सुधा मूर्ति ने ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया है कि उनकी बेटी की वजह से ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने। वीडियो में सुधा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि  मैंने अपने पति को बिजनेसमैन बनाया। मेरी बेटी ने अपने पति को यूके का प्रधानमंत्री बनाया।
ये भी पढ़ेंः Sudan Conflict: सूडान में फंसे 360 भारतीयों का पहला जत्था दिल्ली पहुंचा, यूपी सरकार ने बनाई हेल्प डेस्क
सुधा मूर्ति ने एक बयान में कहा कि देखिए कैसे एक पत्नी पति को बदल सकती है। मैंने अपने पति को बिजनेसमैन बनाया और मेरी बेटी ने अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया। बता दें कि ऋषि सुनक ने 2009 में अक्षता मूर्ति से शादी की थी। अक्षता मूर्ति के पिता नारायण मूर्ति भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं और इंफोसिस टेक कंपनी के संस्थापक हैं।
ये भी पढ़ेंः Poonch Terror Attack: पाकिस्तान को एक और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का डर, पूर्व डिप्लोमेट अब्दुल बासित ने दिया बड़ा बयान
सुनक 42 साल की उम्र में आधुनिक इतिहास में यूके के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ सांसद भी हैं। पीएम सुनक की सास वीडियो में ये भी बोलतीं हैं कि कैसे उनकी बेटी ने प्रधानमंत्री के जीवन को अन्य तरीकों से प्रभावित किया है, विशेष रूप से उनके आहार को। वे कहती हैं कि मूर्ति परिवार लंबे समय से हर गुरुवार को उपवास रखने की परंपरा का पालन करता आया है।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---