TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Turkey on Boeing 787-8: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से कनेक्शन पर तुर्की ने तोड़ी चुप्पी, कहा ‘ये झूठा और गलत…’

Turkey on Boeing 787-8: पिछले दो दिनों से एयर इंडिया प्लेन क्रैश में तुर्की का कनेक्शन सामने आ रहा था। इस पर तुर्की के अधिकारियों ने रविवार को बयान जारी किया है। दरअसल, कहा जा रहा था कि एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का रखरखाव तुर्की टेक्निक द्वारा किया जाता है।

फोटो क्रेडिट- ANI
Turkey on Boeing 787-8: 12 जून को अहमदाबाद में एक बेहद दुखद प्लेन हादसा हुआ, जिसमें एयर इंडिया का एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर टेक-ऑफ के कुछ ही पलों मेंहादसे का शिकार हो गया। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक व्यक्ति जीवित बच पाया है। हादसे में प्लेन में मौजूद लोगों के साथ, वह जिस इमारत पर गिरा, वहां मौजूद कई लोगों की भी जान चली गई। घटना के बाद कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि इस विमान का रखरखाव तुर्की टेक्निक द्वारा किया गया था। हालांकि, तुर्की के अधिकारियों ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।

तुर्की ने क्या कहा?

तुर्की ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि एयर इंडिया और तुर्की टेक्निक के बीच जो समझौता हुआ है, वह विशेष रूप से केवल B777 विमानों के रखरखाव से जुड़ा है, न कि B787-8 ड्रीमलाइनर से।' उन्होंने कहा कि 'तुर्की टेक्निक ने अब तक एयर इंडिया के किसी भी B787 विमान का रखरखाव नहीं किया है। इसलिए इस बारे में किए जा रहे दावे पूरी तरह निराधार और गलत हैं।' ये भी पढ़ें: Israel and India: ‘हमसे गलती हो गई…’ इजराइल ने क्यों मांगी भारत से माफी, कश्मीर से जुड़ा है मुद्दा

तुर्की का पहले भी हो चुका है बायकॉट

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान भी तुर्की ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ दिया था, जिसके चलते भारत में तुर्की के सामानों का बायकॉट किया गया। भारत में हर व्यापरियों से लेकर कई यूनिवर्सिटी ने भी तुर्की के साथ अपने MoU को तोड़ने का ऐलान किया था। तुर्की से आने वाले सेब और मार्बल पर भी रोक लगा दी गई थी। भारत में तुर्की का बड़े पैमाने पर बिजनेस होता था, बायकॉट के बाद जिस पर काफी असर पड़ा। ये भी पढ़ें: दुबई में 67 मंजिला बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, 4000 लोगों की बचाई गई जान


Topics:

---विज्ञापन---