Turkey Drone: जिस मुश्किल दौर में मुफ्ट आटा पाने के लिए लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, वहां हथियार खरीदे जा रहे हैं। जी हां...बात हो रही है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की। तुर्की ने पाकिस्तान की वायुसेना को अपना सबसे घातक और अत्याधुनिक ड्रोन अकिंसी दिया है।
तुर्की ने ड्रोन पर नया पैच लगाया है, उस पर कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया है। इस पैच में पाकिस्तान को हरे और तुर्की को लाल रंग में दिखाया गया है। दोनों देशों के नक्शे के बीच में एक लाल चांद और सितारा दिखाया गया है।
इस पैच पर गेम ऑफ ड्रोन लिखा है, जो चर्चित टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन से लिया गया है। जिस पर लिखा गया है कि डर तलवार से भी ज्यादा गहरा घाव देता है। इस ड्रोन से पाकिस्तान की वायुसेना की ताकत बढ़ गई है।
यह ड्रोन हवा में युद्ध लड़ने में माहिर है। यह क्रूज मिसाइलों से भी लैस है। पिछले साल तुर्की की ड्रोन कंपनी बायकर ने अकिंसी ड्रोन को उड़ाने की ट्रेनिंग पाकिस्तानी सैनिकों को दी थी। तुर्की ने यह ड्रोन 5 देशों को सप्लाई किया है। इसमें पाकिस्तान, किर्गिस्तान, अजरबैजान शामिल हैं।