TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

खामेनेई की मुश्किलें बढ़ाएंगे ट्रंप, एलन मस्क के जरिए प्रदर्शनकारियों तक इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी में

ईरान इस वक्त भारी उथल पुथल के दौर से गुजर रहा है. सड़कों पर विरोध प्रदर्शन तेज हैं और हालात काबू से बाहर होते दिख रहे हैं. इसी बीच इंटरनेट बंदी पर ट्रंप का एक बड़ा प्लान सामने आया है.

ईरान इन दिनों हिंसा की आग में सुलग रहा है. जनता का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कई सालों का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हालात को काबू में करने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन प्रदर्शनों के दौरान अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. इंटरनेट बंद होने से आम लोगों की आवाज बाहर नहीं पहुंच पा रही है. सरकार का मानना है कि इंटरनेट बंद कर विरोध को कमजोर किया जा सकता है.

खामेनेई के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता

ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ सत्ता बदलने की मांग तेज हो गई है. बड़ी संख्या में लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन प्रदर्शनों को इजरायल और अमेरिका से समर्थन मिल रहा है. इससे पहले से ही अस्थिर हालात और बिगड़ गए हैं. सरकार ने पिछले चार दिनों से पूरे देश में इंटरनेट सेवाएं ठप कर रखी हैं. सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफार्म पूरी तरह बंद हैं. सरकार का मकसद है कि विरोध करने वालों का आपस में संपर्क टूट जाए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘अगर गुस्ताखी की तो…’, अब ईरान ने अमेरिका और इजराइल को दी अटैक की खुली चेतावनी

---विज्ञापन---

ट्रंप का बड़ा बयान और एलन मस्क की एंट्री

इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा है कि वे ईरान में इंटरनेट बहाल करने के लिए स्टारलिंक के मालिक एलन मस्क से बात करने की योजना बना रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि मस्क इस तरह के कामों में माहिर हैं. उन्होंने स्पेसएक्स को शानदार कंपनी बताया. ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे स्पेसएक्स की मदद लेंगे तो उन्होंने इसका संकेत दिया. इस बयान के बाद ईरान की सरकार की चिंता और बढ़ गई है.

स्टारलिंक क्यों बन सकता है गेम चेंजर?

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा है. इसे चलाने के लिए जमीन पर केबल या मोबाइल टावर की जरूरत नहीं होती. साल 2022 में महसा अमीनी की मौत के बाद हुए प्रदर्शनों के दौरान भी मस्क ने ईरानियों को स्टारलिंक की सुविधा दी थी. अभी ईरान में 28 दिसंबर से महंगाई के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन सत्ता विरोधी आंदोलन में बदल चुके हैं. इस बीच ट्रंप और मस्क की नजदीकियां भी बढ़ी हैं. हाल ही में दोनों को मार ए लागो रिसॉर्ट में डिनर करते देखा गया था. मस्क ने ट्रंप के चुनाव प्रचार में फंडिंग भी की थी. ईरान में इंटरनेट की बहाली प्रदर्शनकारियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए वहां की सच्चाई जानने का जरिया बन सकती है.


Topics:

---विज्ञापन---