Train Accident in Mexico: मैक्सिको में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई. बोगियां पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई. करीब 100 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. हादसा मैक्सिको के दक्षिणी ओक्साका राज्य में हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही मैक्सिको रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मैक्सिकन नौसेना के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
यह भी पढ़ें: मैक्सिको में भयानक विमान हादसा, इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए बिल्डिंग से टकराया प्राइवेट जेट, 7 की मौत
---विज्ञापन---
ट्रेन में थे 9 क्रू मेंबर्स और 241 यात्री
मैक्सिकन नौसेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया कि ट्रेन में 9 क्रू मेंबर्स और 241 यात्री सवार थे. करीब 13 लोगों के शव बरामद हुए हैं और करीब 100 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है. बाकी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. देश की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने हादसे पर शोक जताया और नौसेना के सचिव को प्रभाावित यात्रियों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: मेक्सिको की राष्ट्रपति के साथ गलत हरकत, बीच सड़क क्लाउडिया शेनबाम को Kiss करने की कोशिश
सरकार के हादसे की जांच के आदेश
देश के अटॉर्नी जनरल के ऑफिस ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं, जिसके तहत हादसा होने के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे का शिकार हुई ट्रेन मैक्सिको की खाड़ी और प्रशांत महासागर के बीच चलती है. इस ट्रेन को कभी यात्री तो कभी गुड्स ट्रेन बनाकर दौड़ाया जाता है. दक्षिण-पूर्व मेक्सिको को विकसित करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति एंड्रेस ने साल 2023 में इस रेलवे लाइन का उद्घाटन किया था, जिस पर गत 20 दिसंबर को भी हादसा हुआ था.