चीन में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। ट्रायल के लिए ट्रैक पर उतरी एक ट्रेन ने कर्मचारियों के एक ग्रुप को चपेट में ले लिया। हादसे में अभी तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। कई लोग घायल भी हुए हैं।
दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग के लुओयांगझेन स्टेशन पर गुरुवार तड़के एक परीक्षण ट्रेन ट्रैक पर मौजूद रखरखाव कर्मचारियों से टकरा गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए।
---विज्ञापन---
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक ट्रेन संख्या 55537 भूकंपीय उपकरणों का परीक्षण कर रही थी। ट्रेन ने कुनमिंग शहर के लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन के अंदर एक घुमावदार पर पहुंची। इसी दौरान ट्रेन ने ट्रैक पर चढ़े श्रमिकों को टक्कर मार दी।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: दाहोद से लेकर कच्छ तक करोड़ों की शराब तस्करी, कहीं ट्रेन में तो कहीं ट्रक में मिली अवैध शराब
जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने हादसे की जांच कराने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सिग्नल फेल होने की वजह से भीषण हादसा हुआ। सिग्नल फेल होने की वजह से ट्रेन के लोको पायलट की ट्रैक पर हो रहे काम की जानकारी नहीं मिल पाई।
जानकारी के लिएल बता दें कि चीन का रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। चीन में ट्रैक की कुल लंबाई 160,000 किमी है। इससे पहले चीन में साल 2021 इस तरह का हादसा हुआ था। 2021 में गांसु शहर में एक ट्रेन ने शिनजियांग में मजदूरों को टक्कर मार दी थी। इस में 9 लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार के लिए रेलमंत्री ने दी दोहरी खुशखबरी, दिल्ली-शामली रूट पर नमो भारत ट्रेन की भी मिलेगी सौगात