TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Video: 40 दिन शिपिंग कंटेनर में भूखे-प्यासे बंद रहने के बाद जीवित निकला कुत्ता

पनामा: पनामा के अटलांटिको बंदरगाह पर एक हैरतअंगेज कर देनी वाली घटना सामने आई है। यहां एक शिपिंग कंटेनर में 40 दिन बंद रहने के बाद कुत्तिया जिंदा बच गई। https://twitter.com/AFP/status/1553364797726531584?s=20&t=6anL2_SkftWPo4-Xm4qc6g   जबकि कंटेनर में खाने-पीने के लिए कुछ नहीं था। यह कंटेनर स्पेन से पनामा आया था और खाली था। रास्ते में यह अटलांटिक […]

पनामा: पनामा के अटलांटिको बंदरगाह पर एक हैरतअंगेज कर देनी वाली घटना सामने आई है। यहां एक शिपिंग कंटेनर में 40 दिन बंद रहने के बाद कुत्तिया जिंदा बच गई।   जबकि कंटेनर में खाने-पीने के लिए कुछ नहीं था। यह कंटेनर स्पेन से पनामा आया था और खाली था। रास्ते में यह अटलांटिक होते हुए आया जहां कई इसने बारिश झेली थी। 4 किलो वजन था समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार जब बंदरगाह कर्मचारियों को यह मिला तब इसका वजन मात्र 4 किलो था और यह बड़ी कमजोर थी। मिलने के बाद कृषि विकास मंत्रालय ने न केवल इसका इसका ध्यान रखा बल्कि अपने यहां नौकरी भी दी। कई महीनों के पुनर्वास और प्रशिक्षण के बाद अब इसका वजन 12 किलो हो गया है और यह पूरी तरह स्वस्थ है। बारिश का पानी पीया बताया गया कि "कंटेनर का एक हिस्सा खराब हो गया था और वहां एक छोटा सा छेद भी मिला। आशंका है कि वह अपने पंजे से छोटा छेद बनाने में सफल रही और उसने बारिश का पानी पिया। मंत्रालय अधिकारियों के मुताबिक "यह एक चमत्कार है कि इतना छोटा जानवर इतने लंबे समय तक जीवित रहने में सक्षम रहा। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने उसे मिलाग्रोस (चमत्कार) या संक्षेप में मिली नाम दिया है। जब वह स्पेन से आई तो लोगों ने उसे मिली द लिटिल स्पैनियार्ड कहा गया।"


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.