Earthquake in South America: फिलीपींस के बाद साउथ अमेरिका में शक्तिशाली भूकंप आया. भूकंप दक्षिण अमेरिका और अंटार्कटिका के बीच ड्रेक पैसेज में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 रहीं, वही भूकंप का केंद्र यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार 10 किलोमीटर (6.2 मील) की उथली गहराई में मिला, जहां से उठे भूकंप अकसर विनाशकारी साबित होते हैं.
सुनामी आने का खतरा मंडराया
पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने इतनी तीव्रता का भूकंप आने के बाद सुनामी आने की चेतावनी जारी की और समुद्र तटों के किनारे रहने वाले लोगों को इलाके खाली करने का निर्देश दिया. वहीं समुद्री सफर पर निकले जहाजों को भी सतर्क किया. मछुआरों को वापस लौट आने और समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. साउथ चिली को भी अलर्ट भेज दिया गया है, ताकि वे अपने नागरिकों का बचाव कर सकें.
---विज्ञापन---
क्या है और कहां है ड्रेक पैसेज?
बता दें कि ड्रेक पैसेज अटलांटिक और प्रशांत महासागर को आपस में जोड़ता है और करीब 600 मील चौड़ा जलमार्ग है. ड्रेक पैसेज साउथ अमेरिका में केप हॉर्न और अंटार्कटिका के साउथ शेटलैंड द्वीप समूह के बीच स्थित है. ड्रेक पैसेज अपने अंदर उठने वाली तूफानी हवाओं, चीरने वाली धाराओं और ऊंची-ऊंची विनाशकारी लहरों के लिए बदनाम है, जिसे अंटार्कटिक सर्कम्पोलर करंट जानलेवा बना देता है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: फिलीपींस में भूकंप के डरावने वीडियो, घर-इमारतें ढहीं और फैली दहशत, जान बचाने को लोग भागे इधर-उधर
दक्षिण अमेरिका में क्यों आता भूकंप?
दक्षिण अमेरिका में भूकंप मुख्य रूप से टेक्टोनिक प्लेट्स के आपसी घर्षण, टकराव, फॉल्ट लाइन्स और रिंग ऑफ फायर के कारण आते हैं. पृथ्वी की प्लेट्स हर साल खिसकती हैं और इस दौरान वे आपस में टकराते हुए हिलती डुलती रहती हैं. नाजका प्लेट दक्षिण अमेरिकी प्लेट के नीचे धंस रही है, जिसे सबडक्शन कहते हैं. इस कारण प्लेट्स के बीच में घर्षण होने से ऊर्जा निकलती है, जिस वजह से प्लेट अचानक फिसलकर आपस में टकराती हैं तो जो तरंगें पैदा होती हैं, वे भूकंप का कारण बनती हैं.
दूसरी ओर, दक्षिण अमेरिका प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर बसा है, जहां पश्चिमी तट पर चिली, पेरू, इक्वाडोर भी बसे हैं, इसलिए रिंग ऑफ फायर के नीचे प्लेट्स के टकराने से भूकंप आते हैं और ज्वालामुखी गतिविधियां होती हैं. पश्चिमी तट पर साउथ अमेरिका के नीचे फॉल्ट लाइन्स भी हैं, जहां प्लेट्स आपस में चिपकी हैं, लेकिन जब वे टूटती हैं तो भूकंप आता है.