TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

South Korea: संकरी गली में पैर रखने की भी नहीं थी जगह, हादसे से पहले के ये वीडियो आए सामने

सियोल: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के नाइट लाइफ एरिया में शनिवार रात हैलोवीन का जश्न मनाने वाली भारी भीड़ के एक गली में घुस जाने से मची भगदड़ में कम से कम 146 लोग मारे गए। योंगसन फायर स्टेशन के प्रमुख चोई सुंग-बीओम ने घटनास्थल पर एक ब्रीफिंग में कहा कि सियोल के इटावन […]

south korea news
सियोल: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के नाइट लाइफ एरिया में शनिवार रात हैलोवीन का जश्न मनाने वाली भारी भीड़ के एक गली में घुस जाने से मची भगदड़ में कम से कम 146 लोग मारे गए। योंगसन फायर स्टेशन के प्रमुख चोई सुंग-बीओम ने घटनास्थल पर एक ब्रीफिंग में कहा कि सियोल के इटावन जिले में हुए हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए।

कई लोगों की हालत गंभीर

अधिकारियों ने कहा कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है और उनका आपातकालीन उपचार किया जा रहा है। पार्टी में जाने वालों में से कई ने मास्क और हैलोवीन की पोशाक पहन रखी थी। घटना रात करीब 10:20 बजे की है। चोई ने कहा, "हैलोवीन उत्सव के दौरान कई लोग गिर गए और बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।" मारे गए लोगों में से कई एक नाइट क्लब के पास थे। हादसे में कई लड़कियां मारी गईं।

तंग गलियों में चल रहे थे लोग

हादसे से पहले के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग तंग गलियों में भयंकर भीड़ के बीच सरक-सरक कर चल रहे हैं। इन गलियों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। कई लोगों ने इस हादसे का अंदेशा भी जताया था, अचानक भगदड़ मचने से पलभर में जश्न का माहौल मातम में बदल गया। सोशल मीडिया फ़ुटेज में दिखाया गया है कि संकरी, ढलान वाली गली में फंसे सैकड़ों लोग कुचल रहे थे।


Topics:

---विज्ञापन---