TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

दक्षिण कोरिया में भयानक हादसे के बाद एक और विमान में आई खराबी, नहीं लैंड कर पाया विमान!

South Korea Jeju Air : साउथ कोरिया में विमान हादसे के बाद एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जेजू एयर के एक अन्य विमान के लैंडिंग गियर में समस्या आ गई।

South Korea Jeju Air : साउथ कोरिया में हुए बड़े विमान हादसे से पूरी दुनिया सदमे में हैं। विमान में सवार दो लोगों को छोड़कर सभी की मौत हो गई है। दुर्घटनाग्रस्त विमान जेजू एयर का था। 29 दिसंबर को हुई इस भयंकर घटना के बाद जेजू एयर के एक और विमान में खराबी आ गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, जेजू एयर के एक अन्य यात्री विमान के लैंडिंग गियर में कथित रूप से खराबी आ गई, जिसके कारण उसे दक्षिण कोरिया के हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, विमान सियोल के जिम्पो हवाई अड्डे से रवाना हुआ था। टेकऑफ के बाद लैंडिंग-गियर में समस्या आई और हालांकि इस विमान को जिम्पो एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर लिया गया।


Topics:

---विज्ञापन---