US Snow Storm Update: अमेरिका में बर्फीले तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मिडवेस्ट से नॉर्थ ईस्ट अमेरिका तक स्नो स्टॉर्म की चपेट में है. शहर, सड़कें, घर बर्फ की मोटी चादर से ढके हैं. बर्फीले तूफान और बर्फीली बारिश से सड़कों पर फिसलन है. नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने विंटर स्टॉर्म 'डेविन’ को लेकर चेतावनी जारी करते हुए न्यूयॉर्क समेत कई शहरों में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है और लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है.
सड़कों पर बिछी बर्फ की मोटी चादर
नेशनल वेदर एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार सर्दियों का सबसे भीषण बर्फीला तूफान आया है, जिससे न्यूयॉर्क सिटी (NYC) और इसके आस-पास के इलाकों में 2 से 8 इंच मोटी बर्फ की परत बिछा दी है. कहीं-कहीं 10 इंच मोटी परत जमा है. न्यू जर्सी, कनेक्टिकट, पेंसिल्वेनिया में तूफानी हवाएं चलने से पेड़ गिर गए और बिजली की तारें टूटने से इलेक्ट्रिसिटी शटडाउन हो गया है. मिशिगन, पेंसिल्वेनिया में फ्रीजिंग रेन और स्नोफॉल से सड़कों पर 10 से 12 इंच मोटी बर्फ की परत जमा है और सड़कें भी फिसलन भरी हैं.
---विज्ञापन---
कई एयरपोर्ट पर फंसे हैं हजारों लोग
नेशनल वेदर एजेंसी ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में भारी बर्फबारी के साथ तूफानी हवाएं चलने का अलर्ट देकर इमरजेंसी घोषित कर दी है. जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ला गार्डिया एयरपोर्ट और डेट्रॉइट मेट्रोपॉलिटन वेन काउंटी एयरपोर्ट समेतट देशभर के कई एयरपोर्ट पर लोग फंसे हुए हैं. 1800 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं औरी 22000 से ज्यादा फ्लाइट लेट हैं. सड़कों पर फिसलन होने की वजह से लोग एयरपोर्ट से निकलकर ड्राइविंग करने से बच रहे हैं, इसलिए एयरपोर्ट के अंदर ही डेरा डाले हुए हैं.
---विज्ञापन---
इन शहरों में बर्फीले तूफान की दस्तक
नेशनल वेदर एजेंसी के अनुसार, पूरे नॉर्थ ईस्ट अमेरिका में 27 दिसंबर के लिए अलर्ट और इमरजेंसी रहेगा, क्योंकि एक शक्तिशाली बर्फीला तूफान ईस्ट कोस्ट की ओर बढ़ रहा है, इसलिए वेस्ट कोस्ट से लेकर उत्तर-पूर्व और अलास्का तक तूफान आने की चेतावनी रहेगी. कैलिफोर्निया, नेवाडा, इडाहो, व्योमिंग, कोलोराडो, पेन्सिलवेनिया, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, अलास्का, कनेक्टिकट, वाशिंगटन, ओरेगन, मोंटाना, यूटा, मिनेसोटा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, ओहियो, वेस्ट वर्जीनिया, मैरीलैंड, वर्जीनिया, डेलावेयर और मैसाचुसेट्स, उत्तर-पूर्वी न्यू जर्सी, पेन्सिलवेनिया के कुछ इलाकों और दक्षिण-पूर्वी न्यूयॉर्क में भारी बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की गई है.