सर्वाधिक रहा अनीश का टर्नओवर
हुरून रिसर्च इंस्टीट्यूट की इंडिया आर्ट लिस्ट 2023 के अनुसार, 69 वर्षीय अनीश कपूर भारत के टॉप 50 सर्वाधिक सफल मूर्तिकारों-कलाकारों की सूची में सबसे ऊपर हैं। रिपोर्ट बताती है कि उनका टर्नओवर 91 करोड़ रुपये रहा है, जो काफी मायने रखता है। कलाकारों में कोई मुकाबला नहीं होता है, लेकिन प्रतिद्वंद्वी इस मामले में अनीश से काफी पीछे रहे हैं।9 करोड़ रुपये से अधिक में बिकी एक कलाकृति
लंदन में रह रहे शिल्पकार अनीश कपूर इतने कामयाब कैसे हैं? इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी एक कलाकृति 9.27 करोड़ रुपये में बिकी है। ताजा रिपोर्ट यह भी बताती है कि अपनी महंगी कलाकृतियों के कारण यह लगातार पांचवां वर्ष है, जब इंडिया आर्ट की सूची में सबसे ऊपर बने हुए हैं।टर्नओवर में दूसरे स्थान पर अर्पिता
पिछले महीने 31 जुलाई को जारी लिस्ट मूर्तिकारों की नीलामी में हुई बिकी कलाकृतियों के आधार पर तैयार की गई है। सूची के मुताबिक, भारत की जानी मानी चित्रकार अर्पिता सिंह की एक कलाकृति 11.32 करोड़ रुपये में बिकी, जबकि उनका टर्न ओवर 24.71 करोड़ रुपये रहा। इस तरह अनीश कपूर के बाद वह दूसरे स्थान पर रहीं।पेंटर जोगेन रहे तीसरे स्थान पर
कौन हैं अनीश कपूर
---विज्ञापन---