TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Sculptor Anish Kapoor सबसे अमीर कलाकार, टर्नओवर जानकर उड़ जाएंगे होश

Sculptor Anish Kapoor: राम वी. सुतार समेत देश के कई अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार-कलाकार हैं, जिन्होंने विदेशों में भी नाम कमाया है। इन्हीं में से एक हैं मूर्तिकार अनीश कपूर, जिनकी कलाकृतियों के दीवाने विदेश में भी हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में लंदन में रह रहे अनीश कपूर सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय कलाकार बने […]

Sculptor Anish Kapoor
Sculptor Anish Kapoor: राम वी. सुतार समेत देश के कई अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार-कलाकार हैं, जिन्होंने विदेशों में भी नाम कमाया है। इन्हीं में से एक हैं मूर्तिकार अनीश कपूर, जिनकी कलाकृतियों के दीवाने विदेश में भी हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में लंदन में रह रहे अनीश कपूर सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय कलाकार बने हैं। उनका टर्नओवर ही उनकी सफलता की कहानी कह रहा है।

सर्वाधिक रहा अनीश का टर्नओवर

हुरून रिसर्च इंस्टीट्यूट की इंडिया आर्ट लिस्ट 2023 के अनुसार, 69 वर्षीय अनीश कपूर भारत के टॉप 50 सर्वाधिक सफल मूर्तिकारों-कलाकारों की सूची में सबसे ऊपर हैं। रिपोर्ट बताती है कि उनका टर्नओवर 91 करोड़ रुपये रहा है, जो काफी मायने रखता है। कलाकारों में कोई मुकाबला नहीं होता है, लेकिन प्रतिद्वंद्वी इस मामले में अनीश से काफी पीछे रहे हैं।

9 करोड़ रुपये से अधिक में बिकी एक कलाकृति

लंदन में रह रहे शिल्पकार अनीश कपूर इतने कामयाब कैसे हैं? इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी एक कलाकृति 9.27 करोड़ रुपये में बिकी है। ताजा रिपोर्ट यह भी बताती है कि अपनी महंगी कलाकृतियों के कारण यह लगातार पांचवां वर्ष है, जब इंडिया आर्ट की सूची में सबसे ऊपर बने हुए हैं।

टर्नओवर में दूसरे स्थान पर अर्पिता

पिछले महीने 31 जुलाई को जारी लिस्ट मूर्तिकारों की नीलामी में हुई बिकी कलाकृतियों के आधार पर तैयार की गई है। सूची के मुताबिक, भारत की जानी मानी चित्रकार अर्पिता सिंह की एक कलाकृति 11.32 करोड़ रुपये में बिकी, जबकि उनका टर्न ओवर 24.71 करोड़ रुपये रहा। इस तरह अनीश कपूर के बाद वह दूसरे स्थान पर रहीं।
पेंटर जोगेन रहे तीसरे स्थान पर
हुरून रिसर्च इंस्टीट्यूट की इंडिया आर्ट लिस्ट 2023 के मुताबिक, भारतीय कलाकार पेंटर जोगेन चौधरी तीसरे नंबर पर हैं। कलाकार का कुल टर्नओवर 19.76 करोड़ रुपये रहा। इसके सात ही सर्वाधिक महंगी कलाकृति 4.40 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। इसी तरह कलाकार गुलाम मोहम्मद शेख का टर्नओवर 17.88 करोड़ रुपये रहा और चौथे स्थान पर रहे।
कौन हैं अनीश कपूर
मूलरूप से मुंबई के रहने वाले अनीश कपूर साल 1972 में ब्रिटेन चले गए थे। वह उम्दा कलाकृतियां बनाने के लिए जाने जाते हैं। अनीश की कई कलाकृतियां ब्रिटेन के टेट मॉडर्न टर्बाइन हॉल के अलावा शिकागो के मिलेनियम पार्क में भी मौजूद हैं। वर्ष 2018-19 में अनीश कपूर का टर्नओवर 168.25 करोड़ रुपये थी। वर्ष 1991 में टर्नर पुरस्कार से नवाजा गया था।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---