Saudi Arabia: सऊदी अरब के असीर में तीर्थयात्रियों से भरी बस हादसे की शिकार हो गई। हादसे में कम से कम 20 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उमरा करने गए तीर्थयात्रियों की बस एक पुल से टकरा कर पलट गई। कहा जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के बाद बस हादसे की शिकार हुई। बस के पलटने से उसमें आग भी लग गई।
सऊदी सिविल डिफेंस और रेड क्रिसेंट अथॉरिटी की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और इलाके को घेर लिया है। साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस संबंध में जांच पड़ताल जारी है।