Who is Sadhvi Bhagawati Saraswati in Hindi: राम मंदिर उद्घाटन के बाद देश-विदेश में राम नाम की गूंज है। कुछ ऐसा ही नजारा अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी देखने को मिला। जहां टाइम्स स्क्वायर में लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। खास बात यह है कि यहां एक महिला ने भक्तों को संबोधित करते हुए जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए।
आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि ये महिला भारतीय नहीं, बल्कि विदेशी है। हालांकि इसका दिल भारत में बसता है। इस महिला का नाम साध्वी भगवती सरस्वती है। आइए जानते हैं कि आखिर साध्वी भगवती कौन हैं...
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ चुकी हैं साध्वी भगवती सरस्वती
साध्वी भगवती सरस्वती स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। मूल रूप से वह लॉस एंजिल्स की रहने वाली हैं। वे हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं, लेकिन पिछले 30 साल से इंडिया में रह रही हैं। साध्वी परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में रहती हैं। वह एक इंटरनेट पर्सनैलिटी हैं। उनकी वेबसाइट के मुताबिक, साध्वी ने 'हॉलीवुड टू द हिमालयाज: ए जर्नी ऑफ हीलिंग एंड ट्रांसफॉर्मेशन' ने बुक लिखी है।