TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

एयरहॉस्टेस से शादी-तलाक, गर्लफ्रेंड से 2 बेटे… पुतिन की फैमिली में कौन-कौन? सीक्रेट लाइफ जीते हैं बच्चे

Russian President Putin Family: रूस के राष्ट्रपति पुतिन के परिवार के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. हालांकि दुनिया को उनकी पत्नी, गर्लफ्रेंड, बच्चों के नाम पता हैं, लेकिन वे कहां रहते हैं, क्या करते हैं और उनकी पहचान क्या है? लोगों ने उन्हें कभी नहीं देखा और न ही उनकी पहचान है. पुतिन का परिवार कभी लाइमलाइट में भी नहीं रहता, क्योंकि उनका परिवार सीक्रेट लाइफ जीता है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन का परिवार कभी उनके साथ नजर नहीं आता.

Putin Family Tree: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए. उनके साथ मंत्रियों और खास लोगों के अलावा करीब 100 लोग आए हैं, लेकिन उनके परिवार से कोई इस यात्रा पर नहीं आया है. अब से पहले भी, चाहे रूस में हों या चाहे किसी दूसरे देश में दौरे पर हों, राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनका परिवार नहीं दिखता. क्योंकि उनका परिवार सीक्रेट लाइफ जीता है. उनके बच्चे हैं, लेकिन उनकी किसी को पहचान नहीं है और न ही वे कभी लाइमलाइट में रहते हैं.

मां-बाप और 2 भाई हैं

7 अक्टूबर 1952 को जन्मे राष्ट्रपति पुतिन अपने मां-बाप की इकलौती जिंदा संतान थे, क्योंकि उनके 2 भाई अल्बर्ट और विक्टर की बचपन में ही मौत हो गई थी. उनके पिता व्लादिमीर स्पिरिडोनोविच रूसी नेवी में थे और दूसरे विश्व युद्ध में सेवारत थे, वहीं उनकी मां मारिया इवानोव्ना पुतिन फैक्ट्री में वर्कर थीं.

---विज्ञापन---

KGB के एजेंट रहे पुतिन

12 साल की उम्र में पुतिन ने मार्शल आर्ट सिखना शुरू कर दिया था और वे जूडो की क्लास जॉइन कर चुके थे, लेकिन जब मां को इस बारे में पता चला तो वे नाराज हो गईं. पुतिन ने 23 साल की उम्र में रूस की खुफिया एजेंसी KGB जॉइन भी कर ली थी, क्योंकि उनका सपना सीक्रेट एजेंसी बनने का भी था.

---विज्ञापन---

एयरहॉस्टेस से मुलाकात

दोस्त के साथ मूवी देखने गए, जहां उनकी मुलाकात एयरहोस्टेस ल्यूडमिला ओचेरत्नाया से हुई. दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और उन्होंने 1983 में शादी कर ली. बतौर सीक्रेट एजेंट पुतिन जर्मनी शिफ्ट हुए, लेकिन 1990 में रूस आकर पॉलिटिक्स जॉइन कर ली. 1999 में वे रूस के प्रधानमंत्री और साल 2000 में राष्ट्रपति बन गए.

2013 में तलाक हुआ

1985 में पुतिन की बड़ी बेटी मारिया वोरोत्सोवा जन्मीं. 1986 में जर्मनी में छोटी बेटी कैटरीना तिखोनोवा का जन्म हुआ, लेकिन रूस आकर राजनीति में बिजी हुए पुतिन पत्नी को समय नहीं दे पाए और उनके बीच दूरियां आ गईं. साल 2013 में दोनों तलाक ले लिया. राष्ट्रपति बनने के बाद उनका परिवार सीक्रेट लाइफ जीने लगा.

बेटियों की हुई शादी

सिक्योरिटी के कारण बेटियों की स्कूलिंग घर पर हुई औ यूनिवर्सिटी में दाखिला भी डुप्लीकेट नाम से हुआ. आज दोनों बेटियां शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं. कैटरीना रॉक-एन-रोल डांसर थी और मारिया मेडिकल रिसर्चर और बिजनेस वुमन हैं. दोनों बेटियां मॉस्को में ही रहती हैं और पुतिन अपने नाती-नातिनों से मिलते भी हैं.

2008 से है गर्लफ्रेंड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति पुतिन की एक और बेटी एलिजावेटा ओलेगोवना है, जो पेरिस में रहती है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं है और न ही क्रेमलिन ने कभी आधिकारिक रूप से इसके बारे में कोई बयान दिया है. पुतिन की मुलाकात ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट आलिना काबाएवा से हुई, जो साल 2008 से उनकी गर्लफ्रेंड हैं.

गर्लफ्रेंड से 2 बेटे

31 साल छोटी गर्लफ्रेंड आलिना से पुतिन के 2 बेटे इवान और व्लादिमीर जूनियर हैं. साल 2015 में इवान और साल 2019 में जूनियर का जन्म हुआ, जिनकी डिलीवरी स्विट्जरलैंड में एक डॉक्टर ने कराई थी. आलिना वर्तमान में लोगों को जिमनास्टिक सिखाती हैं. वहीं पुतिन के दोनों बेटे सीक्रेट लाइफ जीते हैं और उनकी स्कूलिंग भी घर पर चल रही है.


Topics:

---विज्ञापन---