TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

शांति वार्ता के बाद कीव पर रूस का बड़ा ड्रोन अटैक, कई इलाकों में लगी भीषण आग

Russia-Ukraine War: इस्तांबुल में पिछले दिनों रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के लिए बैठक का आयोजन किया गया। हालांकि, इस बैठक में जंग रोकने के लिए सीजफायर पर बात नहीं बन पाई। इसके बाद अब रूस ने फिर से यूक्रेन पर हमला किया है।

Photo Credit- Social Media

Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस में चल रही जंग को खत्म करने के लिए पिछले हफ्ते से बैठकों का दौर शुरू हो गया था, लेकिन इन बैठकों में जंग रोकने को लेकर सहमति नहीं बन पाई। अब रिपोर्ट सामने आई कि रूस ने फिर से यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया है। रूस का ये हमला कई ड्रोन के जरिए किया गया, जिससे अलग-अलग जगहों पर भीषण आग लग गई। इसमें में अभी तक 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

देर रात हुआ कीव पर हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव पर 30 जुलाई की देर रात को हमला किया गया। रूस ने हमले के लिए कई ड्रोन को एक साथ भेजा, जिससे कीव में जोरदार धमाका हुआ। इस हमले में अभी तक बच्चे समेत कुल 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि कीव के आसपास में करीब 10 ऐसी जगह और थीं, जहां पर रूसी हमले किए गए हैं। धमाकों के बाद कई जगह पर भीषण आग भी लगी। इसमें कई घर, एक स्कूल और बहुत सी गाड़ियों को नुकसान हुआ है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन में सात सप्ताह बाद इंस्ताबुल में हुई बैठक, सीजफायर पर दोनों देशों में नहीं बनी बात

---विज्ञापन---

जंग रोकने के लिए ट्रंप दे चुके हैं धमकी

हमलो के दौरान दो बार धमाकों की आवाज सुनी गई। पहले धमाके स्थानीय समयानुसार सुबह 3:20 बजे हुए। उसके बाद अटैक का सायरन बंद हो गया। इसके कुछ देर बाद फिर से धमाकों की आवाज सुनी गई। बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर दोनों देशों की जंग खत्म नहीं होती है, तो अगले 10 दिनों के अंदर ही रूस पर नया टैरिफ लगा दिया जाएगा।

इसके साथ ही तुर्की के इस्तांबुल में सीजफायर पर सहमति के लिए एक बैठक की गई। 16 मई और 2 जून को भी इससे पहले दो बार सीजफायर पर बात की जा चुकी है। साथ ही जंग के बंदियों और मारे गए सैनिकों के शवों का आदान-प्रदान किया गया था।

ये भी पढ़ें: यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला, हथियार डिपो किया तबाह


Topics:

---विज्ञापन---