TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

रूस-यूक्रेन जंग में सीजफायर नहीं… लेकिन फ्रीज करने को तैयार पुतिन, ट्रंप की बातचीत का क्या निकला नतीजा?

Donald Trump-Putin Meeting: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात पर दुनिया की नजरें टिकी थीं। इस मीटिंग में यूक्रेन में सीजफायर पर सहमति तो नहीं बन पाई, लेकिन पुतिन हमले रोकने को तैयार हो गए हैं।

Photo Credit- News24GFX

Donald Trump-Putin Meeting: 15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई। इस मुलाकात में रूस और यूक्रेन जंग में सीजफायर पर समझौता होने वाला था, जो कि नहीं हो पाया। हालांकि, पुतिन ने ट्रंप से कहा कि हम अपनी पोजीशन फ्रीज करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए शर्त ये है कि यूक्रेनी सेना पूरी तरह दोनेत्स्क से पीछे हट जाए। वहीं, जेलेंस्की इसके लिए तैयार नहीं हैं। जानिए इस मीटिंग में और क्या बड़े फैसलों पर सहमति बनी है।

पोजीशन फ्रीज करने को तैयार- पुतिन

पुतिन ने यूक्रेन में सीजफायर पर सहमति तो नहीं जताई, लेकिन जंग को कुछ समय के लिए रोकने की बात कही है। पुतिन ने ट्रंप से कहा कि वह सीजफायर तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन खेरसॉन और जेपोरिजिया के मोर्चे पर अपनी पोजीशन फ्रीज करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए पुतिन की शर्त ये है कि यूक्रेनी सेना पूरी तरह दोनेत्स्क को छोड़ दे। हालांकि, पुतिन की इस शर्त पर जेलेंस्की तैयार नहीं हैं। दरअसल, यूक्रेनी सेना वहां से हटी तो ये एरिया रूस के कब्जे में हो जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ट्रंप-जेलेंस्की की बातचीत से रूस का इनकार, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने गिनाई पुतिन से संधि की शर्तें

---विज्ञापन---

मेलानिया ट्रंप ने पुतिन को लिखा पत्र

मेलानिया ट्रंप ने पुतिन को पत्र लिखा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अलास्का में मीटिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस पत्र को पुतिन को दिया। पत्र में मेलानिया ने अपील करते हुए लिखा कि 'समय आ गया है जंग को खत्म किया जाए। आने वाली पीढ़ियों की रक्षा की जाए। पत्र में रूसी और यूक्रेनी बच्चों के संघर्ष की बात कही गई।' मेलानिया ने लिखा कि 'आप अकेले ही बच्चों की मासूमियत की रक्षा करेंगे। इससे आप केवल रूस की सेवा नहीं करेंगे, बल्कि पूरी मानवता की सेवा करेंगे।'

बैठक का क्या निकला नतीजा?

इस बैठक में यूक्रेन जंग शांति प्रक्रिया और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। पुतिन ने रूस के पक्ष को मजबूती से पेश किया और कहा कि बातचीत में कोई स्पष्ट शांति समझौता अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीदें नजर आ रही हैं। पुतिन ने अगली मीटिंग का संकेत देते हुए कहा कि अगली मुलाकात मॉस्को में होगी।

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा ऐलान, जेलेंस्की बोले- US प्रेसिडेंट से मिलूंगा, यूरोपीय नेताओं को बीच में लाऊंगा


Topics:

---विज्ञापन---