TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

13 शहरों में 650 ड्रोन, 13 मिसाइलें दागीं, रूस का यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला, क्या बोले राष्ट्रपति

Russia aerial attacks on Ukraine: रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़े हमले को अंजाम देते हुए 13 क्षेत्रों में 650 से अधिक ड्रोन और 30 से अधिक मिसाइलें दागीं. हमले में चार साल के बच्चे सहित तीन लोग मारे गए. एक्स पोस्ट पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यूक्रेन ने जवाबी हमले में रूस के कई ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया.

Photo Credit- X

Russia aerial attacks on Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के बड़े हवाई हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए ज़ेलेंस्की ने पलटवार करते हुए कहा कि रूस के हमले के पलटवार में यूक्रेनी वायुसेना ने बड़ी संख्या में रूसी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया, उनके कई ठिकाने क्षतिग्रस्त हो गए. ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाते हुए कहा कि रूसी हमले का मुख्य निशाना यूक्रेन का बिजली सिस्टम था, जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. फिलहाल यूक्रेन के अधिकांश हिस्सों में हवाई हमले का अलर्ट जारी है. कीव क्षेत्र में रूसी हमले में एक महिला, खमेलनित्स्की क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत हुई है, इसके अलावा रूसी ड्रोन के आवासीय भवन पर हमले में एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: ‘2.7 लाख रुपये और टिकट के पैसे लें, US से चले जाइए…’, ट्रंप सरकार का अवैध प्रवासियों को ‘क्रिसमस ऑफर’

---विज्ञापन---

रेस्क्यू टीमें हमले वाली जगहों पर मौजूद

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने आगे लिखा कि यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणालियों ने बड़ी संख्या में रूस के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया, उनके कई टार्गेट हवा में ही नष्ट कर दिए गए. हमले वालों जगहों पर रेस्क्यू टीमें मौजूद हैं और लोगों, शहरों और कम्युनिटीज के लिए सामान्य जीवन सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.सभी आकलन पूरे होने के बाद वायु सेना से विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी. हमले की निंदा करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा कि यह हमला यह हमला युद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से चल रही बातचीत के दौरान और क्रिसमस से कुछ ही दिन पहले हुआ, जब परिवार अपने घरों में सुरक्षित रहने की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने इसे रूस के इरादों का स्पष्ट संकेत बताया.

---विज्ञापन---

हिंसा रोकना नहीं चाहते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हिंसा को रोकना ही नहीं चाहते. जब दुनियाभर के बड़े देश रूस-यूक्रेन के युद्ध को खत्म करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, वहीं क्रिसमस से ठीक पहले हमला पुतिन की मानसिकता को दर्शाता है. पुतिन अभी भी यह स्वीकार नहीं कर सकते कि उन्हें हत्याएं बंद करनी होंगी और इसका मतलब है कि दुनिया रूस पर पर्याप्त दबाव नहीं डाल रही है. अब जवाब देने का समय है. हाल ही में मियामी और बर्लिन में महत्वपूर्ण शांति वार्ता हुई हैं, लेकिन जमीनी स्थिति बेहद अस्थिर बनी हुई है, जिसमें हवाई युद्ध और क्षेत्रीय अतिक्रमण दोनों में काफी वृद्धि हुई है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि रूस यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. यह बयान उन्होंने तब दिया जब अमेरिका ने फ्लोरिडा के मियामी में रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता समाप्त की.विटकॉफ ने एक बयान में कहा कि रूस इस संघर्ष को सुलझाने के लिए अमेरिका के प्रयासों को बहुत महत्व देता है.

यह भी पढ़ें: भारत के एक्शन से बांग्लादेश को लगी मिर्ची, भारतीय नागरिकों के लिए वीजा सर्विस पर लगाई रोक


Topics:

---विज्ञापन---