Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

यु्द्धविराम के लिए पुतिन की नई शर्त, डोनाल्ड ट्रंप को फोन टॉक में बताई, अब यूक्रेन से क्या चाहता है रूस?

Russian Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस और यूक्रेन की जंग खत्म कराने के लिए फिर से प्रयास किया है और इस बार रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने एक नई शर्त रखी है. उन्होंने डोनेत्सक पर पूर्ण नियंत्रण मांगा है, जिसके लिए व्हाइट हाउस ने जेलेंस्की पर दबाव भी डाला है.

रूस और यूक्रेन की जंग रुकवाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप एक बार फिर प्रयास कर रहे हैं.

Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के साथ युद्धविराम के लिए नई शर्त रखी है. बीते गुरुवार को टेलीफोन कॉल के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कीव से पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्सक का पूर्ण नियंत्रण रूस को सौंपने की मांग की. बदले में रूस खेरसन और जापोरिझिया के कब्जाए गए क्षेत्र लौटाने को तैयार है. सूत्रों के अनुसार, व्हाइट हाउस के अधिकारी स्टीव विटकॉफ शुक्रवार को जेलेंस्की पर वार्ता के दौरान डोनेत्सक रूस को सौंपने का दबाव डाला और इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि डोनेत्सक में ज्यादातर रशियन बोलने वाले लोग रहते हैं.

No Kings Protest: लंदन से वाशिंगटन तक, ट्रंप के खिलाफ अमेरिका की सड़कों पर उतरे हजारों लोग

---विज्ञापन---

यूक्रेन और जेलेंस्की की नहीं आई प्रतिक्रिया

बता दें कि यूक्रेन ने पुतिन की नई शर्त को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है और न ही अब तक अपनी प्रतिक्रिया सार्वजानिक रूप से बताई है, लेकिन यूक्रेन की ओर से कहा जा रहा है कि रूस की नई मांग पर पश्चिम के देश और अमेरिका तैयार हैं, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अपने लोगों से विचार-विमर्श करके ही फैसला लेंगे. वहीं यूक्रेन अपनी नाटो का सदस्य बनने की मांगपर अड़ा है और अड़ा रहेगा. साथ ही यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी भी चाहिए, उसके बाद ही युद्धविराम समझौता मानेंगे. जेलेंस्की का कहना है कि रूस हर बार अपनी जिद पर अड़ता है तो इस बार वे भी अड़े हैं.

---विज्ञापन---

‘हमला किया तो मिट्टी में मिला दूंगा’,युद्धविराम के बावजूद ट्रंप ने हमास को क्यों दी धमकी?

पुतिन-जेलेंस्की से फिर हुई है ट्रंप की बात

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर रूस और यूक्रेन की जंग को रुकवाने का प्रयास शुरू किया है. इसके लिए उन्होंने पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने करीब 2 घंटे फोन पर बात की. इस दौरान पुतिन ने युद्धविराम के लिए शांति वार्ता करने पर सहमति जताई और अपनी मांग रखी. पुतिन से बात करने के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जेलेंस्की से बात की और पुतिन की शर्त बताई. साथ ही ट्रंप ने यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने से इनकार कर दिया. पुतिन को चेतावनी भी दी कि इस बार युद्धविराम नहीं हुआ तो वे यूक्रेन को मिसाइलें दे देंगे. फिर जो होगा, उसका जिम्मेदार खुद रूस होगा.

‘अफगानिस्तान-पाकिस्तान की जंग मैं रुकवाऊंगा’, डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया 8 युद्ध खत्म कराने का दावा

पहले अगस्त में हुई थी दोनों से ट्रंप की बात

बता दें कि अब से पहले पुतिन और जेलेंस्की से राष्ट्रपति ट्रंप की बातचीत अगस्त महीने में हुई थी. राष्ट्रपति ट्रंप 15 अगस्त को अलास्का में राष्ट्रपति पुतिन से मिले थे, लेकिन इस दौरान युद्धविराम पर सहमति नहीं बन पाई थी, क्योंकि पुतिन इस जिद पर अड़े थे कि वे यूक्रेन को नाटो का मेंबर नहीं बनने देंगे. वहीं 22 अगस्त को राष्ट्रपति ट्रंप जेलेंस्की से मिले थे और इस दौरान उनके साथ यूरोपीय संघ की अध्यक्ष और कई यूरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी अमेरिका आए थे, लेकिन यूक्रेन ने सुरक्षा की गारंटी मांगी तो रूस नहीं माना और दोनों देश अपनी-अपनी मांगों पर अड़ गए, जिस वजह से शांति वार्ता नहीं हुई.


Topics:

---विज्ञापन---