TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पुतिन के भारत दौरे से पहले वायरल हुई ये जैकेट, मास्को में खत्म हुआ स्टॉक; आखिर क्या है उसमें ऐसा खास?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर युद्ध में उलझे रूस को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं. वहीं, भारत के दौरे से पहले राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मिलने एक अमेरिकी डेलीगेशन आया हुआ था.

फोटो- सोशल मीडिया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर युद्ध में उलझे रूस को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं. वहीं, भारत के दौरे से पहले राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मिलने एक अमेरिकी डेलीगेशन आया हुआ था.

मिली जानकारी के अनुसार, 2 दिसंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और दामाद जेरेड कुशनर ने क्रेमलिन में पुतिन से मुलाकात की. स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर के साथ पुतिन के निवेश दूत किरिल दिमित्रिएव भी दिखाई दिए.

---विज्ञापन---

इस मीटिंग के दौरान पुतिन के निवेश दूत किरिल दिमित्रिएव ने एक जैकेट पहन रखी थी. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यूजर्स उनकी जैकेट पर लिखे शब्दों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इतना ही नहीं उनकी जैकेट वायरल होने के बाद मास्को में पूरी जैकेट का स्टॉक ही खत्म हो चुका है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भारत में पुतिन के लिए होगी 5-लेयर सिक्योरिटी रिंग, कमांडो-स्नाइपर्स-ड्रोन्स और AI से बनाया जाएगा अभेद सुरक्षा कवच

जैकेट पर ऐसा क्या लिखा है?

पुतिन के निवेश मंत्री की जैकेट की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. उनकी जैकेट पर लिखा हुआ वो कोट भी खूब वायरल हो रहा है. उनकी जैकेट पर लिखा हुआ था- Russia is not a country that is afraid of anything यानी 'रूस ऐसा देश नहीं है जो किसी भी चीज से डरता हो.'

मास्को में सोल्ड आउट हो गई जैकेट

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यह कोट उनके दूत किरिल दिमित्रिएव द्वारा पहनी गई जैकेट पर जैसे ही देखा गया, वह पफर जैकेट सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गई और एक दिन में पूरे मॉस्को में बिक गई.


Topics:

---विज्ञापन---