TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘रूस इस साल यूक्रेन की 5000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कर चुका कब्जा’, राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा दावा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि रूसी सेनाओं ने 2025 में यूक्रेन की लगभग 5000 वर्ग किलोमीटर (1930 वर्ग मील) जमीन पर कब्जा कर लिया है. पुतिन ने ये बयान अपने 73वें जन्मदिन के अवसर पर रूस के शीर्ष सैन्य कमांडरों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए दिया है. 

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि रूसी सेनाओं ने 2025 में यूक्रेन की लगभग 5000 वर्ग किलोमीटर (1930 वर्ग मील) जमीन पर कब्जा कर लिया है. पुतिन ने ये बयान अपने 73वें जन्मदिन के अवसर पर रूस के शीर्ष सैन्य कमांडरों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए दिया है. 

यूक्रेनी रिपोर्टों के अनुसार, कीव के सैनिकों ने डोनेट्स्क क्षेत्र में विशेष रूप से पोक्रोवस्क के प्रमुख रसद केंद्र के पास स्थित डोब्रोपिलिया शहर के आसपास बढ़त हासिल की है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेनी सेना ने सीमावर्ती सूमी क्षेत्र में फिर अपनी पकड़ मजबूत की है, जहां रूस ने स्थिति मजबूत की थी.

---विज्ञापन---

रूसी सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ (TASS) और ‘अरब न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि 'युद्ध समूह दक्षिण की इकाइयों ने डोनेट्स्क में फ्योदोरोव्का (Fyodorovka) बस्ती को और युद्ध समूह पूर्व की इकाइयों ने जापोरोजे क्षेत्र में नोवोवासिलेवस्कॉय (Novovasilyevskoye) गांव को आजाद कराया है.' मंत्रालय ने कहा कि अभियान के दौरान यूक्रेनी सेना को भारी जनहानि हुई और कई रणनीतिक ठिकानों को नष्ट कर दिया गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ट्रंप ने पाकिस्तान को दिया एक और तोहफा! AIM-120 मिसाइलें देने के लिए तैयार हुआ अमेरिका

रूसी सेना बढ़ रहीं आगे?

रूसी सेना के जनरल स्टाफ प्रमुख जनरल वालेरी गेरासिमोव ने कमांडरों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा, हमारी सेनाएं सभी दिशाओं में आगे बढ़ रही हैं. यूक्रेनी सेना का ध्यान हमारी प्रगति को धीमा करने पर ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा, सबसे बड़ी लड़ाई पोक्रोवस्क और द्निप्रोपेत्रोव्स्क की ओर के इलाकों में अभी भी जारी है.


Topics:

---विज्ञापन---