TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

‘भारत बनेगा दुनिया का ग्रोथ इंजन…’, पढ़ें BRICS बिजनेस फोरम में PM मोदी की 6 बड़ी बातें

PM Narendra Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स (BRICS) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हैं। मंगलवार की शाम उन्होंने ब्रिक्स बिजनेस लीडर्स डायलॉग को संबाोधित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भारत दुनिया का ग्रोथ इंजन बनेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने जीएसटी, यूपीआई जैसे मॉडल की चर्चा […]

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स (BRICS) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हैं। मंगलवार की शाम उन्होंने ब्रिक्स बिजनेस लीडर्स डायलॉग को संबाोधित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भारत दुनिया का ग्रोथ इंजन बनेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने जीएसटी, यूपीआई जैसे मॉडल की चर्चा की, साथ ही भविष्य का रोडमैप भी बताया।

पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा?

  • तमाम आर्थिक उथल-पुथल के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। जल्द भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
  • भारत आने वाले वर्षों में दुनिया के लिए विकास इंजन बन जाएगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत ने कोविड जैसी महामारी को आर्थिक सुधारों के आगे बढ़ाने के अवसर में बदला। मिशन मोड में काम हुआ। नतीजा भारत में व्यापार में आसानी से सुधार हुआ।
  • हमने रेड टेप को रेड कॉर्पेट में बदल दिया है। जीएसटी को लागू करके निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है।
  • सार्वजनिक सेवा वितरण और सुशासन पर प्रमुख ध्यान दिया गया है। स्ट्रीट वेंडर से लेकर शॉपिंग मॉल तक यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है।
  • करोड़ों लोगों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किए जाते हैं। अब तक 360 बिलियन डॉलर से अधिक ट्रांसफर किए गए हैं। ग्रामीण महिलाएं सबसे बड़ी लाभार्थी रही हैं। इससे सेवा वितरण में पारदर्शिता बढ़ी है, जिससे भ्रष्टाचार और बिचौलियों की भूमिका कम हुई है।
  • भारत में स्टार्टअप तेजी से बढ़ रहा है। इस समय स्टार्टअप के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है। देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं।
दरअसल, पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर हैं। वे यहां 23 अगस्त तक रहेंगे। इस दौरान ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 2019 के बाद दक्षिण अफ्रीका इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। यह भी पढ़ें: BRICS Summit: दक्षिण अफ्रीका पहुंचे पीएम मोदी, बच्चे के सिर पर रखा हाथ, देखें जोरदार स्वागत का VIDEO


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.