कुमार गौरवPM Narendra Modi Mauritius Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में भारत लगातार पड़ोसी देशों की विकास यात्रा में मदद कर रही है। सरकार के इस काम से दुनिया में भारत की भूमिका एक मजबूत विकास सहयोगी के रूप में स्थापित हो रही है। पिछले काफी समय से भारत अलग-अलग देशों में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कनेक्टिविटी जैसे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद कर रहा है। इससे ग्लोबल लेवल पर खासकर भारत की एक अच्छी पहचान बन रही है। साथ ही, भारत से बेहतर रिश्ते वाले देशों के विकास और समृद्धि को बढ़ावा मिल रहा है। भारत की इसी पॉलिसी के तहत पीएम मोदी आज मॉरीशस में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
मॉरीशस में पीएम मोदी करेंगे इन प्रोजेक्ट का उद्घाटन
मॉरीशस में बुधवार को पीएम मोदी भारत के सहयोग से बने कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसमें मॉरीशस के सिविल सर्विस कॉलेज और एरिया हेल्थ सेंटर का उद्घाटन शामिल है, जिसका निर्माण भारत की अनुदान सहायता से किया गया है। ये प्रोजेक्ट्स मॉरीशस की प्रशासनिक और स्वास्थ्य सेवा क्षमताओं को मजबूत करेंगी। साथ ही दीर्घकालिक विकास और क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करेंगी।
बता दें कि मॉरीशस की तरह कई देशों में भारत की मदद से विकास परियोजनाओं का काम किया जा रहा है।
इन देशों में भारत की मदद से पूरे हुए कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट
• भूटान: भारत ने ग्यालत्सुएन जेटसुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का वित्त पोषण और निर्माण किया, जिसकी पहली चरण 2019 में और दूसरी चरण 2024 में पूरी हुई। यह अस्पताल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है और इसे 2024 में प्रधानमंत्री मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया।
• बांग्लादेश: 2023 में, प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन, और मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-II सहित तीन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
• नेपाल: 2022 में, प्रधानमंत्री मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री ने जयनगर-कुर्था रेलवे लाइन को हरी झंडी दिखाई। यह भारत और नेपाल के बीच पहली ब्रॉड-गेज यात्री रेलवे लिंक थी, जो भारतीय अनुदान सहायता से बनाई गई थी।
• सेशल्स: 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी और सेशल्स के राष्ट्रपति रामकलावन ने विक्टोरिया में मजिस्ट्रेट कोर्ट बिल्डिंग का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। यह देश में भारत द्वारा निर्मित पहला बुनियादी ढांचा परियोजना थी, जिसे $3.5 मिलियन के भारतीय अनुदान से बनाया गया।
• मॉरीशस: 2020 में, प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने नए सुप्रीम कोर्ट भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। 2019 में, दोनों नेताओं ने मेट्रो एक्सप्रेस प्रोजेक्ट और नए ईएनटी अस्पताल का भी उद्घाटन किया।
• अफगानिस्तान: 2016 में, प्रधानमंत्री मोदी और अफगानिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति ने अफगान-भारत मित्रता बांध (सलमा डैम) का उद्घाटन किया। इसके अलावा, 2015 में भारत द्वारा निर्मित अफगान संसद भवन का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी और अफगान राष्ट्रपति ने संयुक्त रूप से किया।
• श्रीलंका: प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में जाफना सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी, जिसे 2022 में उद्घाटन किया गया। यह परियोजना भारत और श्रीलंका के सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाती है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में 1003 करोड़ रुपये से होगा खारीकट नहर का रिडेवलपमेंट; CM भूपेंद्र पटेल ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
क्या है भारत की वैश्विक विकास नीति?
पीएम मोदी की सरकार में भारत की वैश्विक विकास नीति पारस्परिक सम्मान, स्थिरता और क्षमता निर्माण पर फोकस करती रही है। भारत बिना किसी शर्त के अलग-अलग कई देशों में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और सिक्योरिटी प्रोजेक्ट में निवेश कर रहा है। इससे यह एक विश्वसनीय विकास सहयोगी के रूप में उभर रहा है। भारत की यह नीति केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विभिन्न देशों की स्थायी विकास जरूरतों को पूरा करने और उनके आत्मनिर्भर बनने में सहायता करने का एक मजबूत जरिया बन रही है।