Plane Crash in Toronto Inside Video: कनाडा के टोरंटो में पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग के बाद विमान के अंदर का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विमान पलट गया तो सीटें भी रिवर्स हो गईं। सीटों पर बैठे लोग भी उलटे हुए हैं। गनीमत रही कि सीट बेल्ट बंधी थीं, क्योंकि लैंडिंग हो रही थी। अगर विमान आसमान से नीचे गिरता, जब पैसेंजर बिना सीट बेल्ट के और आराम की स्थिति में होते हैं तो सभी पैसेंजर्स मारे जाते, लेकिन यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि क्रैश लैंडिंग और विमान में आग लगने के बाद भी उसमें सवार 80 लोगों की जान बच गई। सभी को मामूली चोटें लगीं। ऐसे में जहां विमान हादसा होने का कारण बर्फीली हवाएं रहीं, वहीं 80 लोगों की जान भी इसी बर्फ के कारण बची, क्योंकि ठंडी बर्फ ने आग को ज्यादा भड़कने नहीं दिया, जिस वजह से विमान में किसी तरह का धमाका नहीं हुआ।
रनवे पर जमी बर्फ के कारण क्यों हुआ हादसा?
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, डेल्टा एयरलाइंस के CRJ-900 जेट प्लेन की फ्लाइट एंडेवर 4819 क्रैश हुई है। यह फ्लाइट ने 76 पैसेंजर्स और 4 क्रू मेंबर्स के साथ मिनियापोलिस के सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ हुई थी, लेकिन कनाडा में टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करते समय फ्लाइट क्रैश हो गई।
हादसा खराब मौसम और रनवे पर जमी बर्फ के कारण हुआ। रनवे की सड़क पर बर्फ की परत जमी थी, जिससे रनवे की सड़क और विमान के टायरों के बीच घर्षण कम हो गया और टायरों की पकड़ जमीन से कमजोर हो गई। इस वजह से पहिए सड़क पर फिसलने लगे और इस दौरान पायलट ने विमान को कंट्रोल करने के लिए ब्रेक लगाया तो वह क्रैश हो गया।
जांच टीम ने बरामद किया विमान का ब्लैक बॉक्स
रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की जांच कर रही टीम ने जेट प्लेन का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। परिवहन सुरक्षा बोर्ड के सदस्य इस बात की जांच कर रहे हैं कि डेल्टा एयरलाइन की एंडेवर एयर सहायक कंपनी का जेट प्लेन CRJ-900 देश के सबसे बड़े शहर टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त क्यों हो गया? बोर्ड के वरिष्ठ जांचकर्ता केन वेबस्टर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर को एजेंसी की लैंब में भेजा जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके कि मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोरंटो के लिए उड़ी फ्लाइट 4819 में क्या हुआ था।