Plane Crash Horrible Videos: अमेरिका के पेनसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया शहर में एक बच्चे समेत 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रही एयर एंबुलेंस क्रैश हो गई। छोटा विमान नॉर्थ-ईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही क्रैश हो गया और शहर के बीचों-बीच एक मॉल के पास गिर गया।
प्लेन के सड़क से टकराते ही भीषण आग लग गई। वहीं हादसे में महिला, बच्चे समेत 7 लोग मारे गए। सड़क पर गिरते ही विमान आग का गोला बन गया। इतनी विकराल लपटें निकलीं कि पूरा इलाका खाली कराना पड़ा गया। कई दुकानों, वाहनों और शोरूम को भी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे के खौफनाक और डराने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं।
मॉल के पास बीच बाजार गिरा विमान
ABC न्यूज के अनुसार, फिलाडेल्फिया की मेयर चेरेल पार्कर ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हादसे में विमान में सवार सभी 6 लोग और जमीन पर एक शख्स की मौत हो गई है। नॉर्थ-ईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद शाम करीब 6:30 बजे लीयरजेट 55 पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया में रूजवेल्ट मॉल के पास क्रैश होकर सड़क पर गिर गया।
हादसे में पार्किंग स्थल, सड़कों पर, कारों और घरों में रहने वाले 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों को जीन्स कैंपस के टेम्पल यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि फिलाडेल्फिया के श्राइनर्स चिल्ड्रेन अस्पताल से बच्ची को रेफर किया गया था। एयर एम्बुलेंस में उसकी मां और 4 क्रू मेंबर्स उसे लेकर उसके देश मैक्सिको जा रहे थे।
बच्ची समेत सभी 6 मैक्सिकन की मौत
मेयर चेरेल पार्कर के अनुसार, मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो ने फिलाडेल्फिया विमान हादसे में 6 लोगों की मौत होने की पुष्टि की। उन्होंने हादसे में 6 मैक्सिकन लोगों के मारे जाने पर शोक जताया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे अमेरिका के फिलाडेल्फिया में विमान हादसे में 6 मैक्सिकन लोगों की मौत होने पर दुख है। विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वे पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करें।