TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘बकवास! सच बर्दाश्त नहीं होता भारत से’, रूस से तेल व्यापार पर ट्रंप के एडवाइजर ने फिर निकाली भड़ास

India Russia Oil Trade: टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है। रूस से भारत के तेल व्यापार पर आरोप लगा रहे हैं। अब उन्होंने एलन मस्क पर भारत-रूस के पक्ष में प्रचार करने और दुष्प्रचार की अनुमति देने का आरोप लगाया है।

टैरिफ विवाद के बीच पीटर नवारो लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

Peter Navarro Critics: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत के खिलाफ भड़ास निकाली है। इस बार उन्होंने टेस्ला के CEO एलन मस्क पर भी तंज कसा है। दरअसल, नवारो ने भारत और रूस के तेल व्यापार से संबंधित पोस्ट को गलत और भ्रामक सूचना बताया और ऐसी सूचना फैलाने पर भड़क गए। उन्होंने अपने X हैंडल पर एक पब्लिक नोट जारी करते हुए सूचनाओं और आरोपों को बकवास बताया है।

तेल व्यापार पर लिखे गए नोट को बकवास बताया

पीटर नवारो ने कहा एलन मस्क लोगों को X पर दुष्प्रचार करने दे रहे हैं। भारत और रूस के तेल व्यापार पर लिखा गया नोट बिल्कुल बकवास है। भारत सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए रूस से तेल खरीदता है। जब तक रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण नहीं किया था, तब तक उससे कोई तेल नहीं खरीद रहा था। भारत की स्पिन मशीन स्पीड से दौड़ रही है, लेकिन यूक्रेनियों को मारना बंद करना चाहिए। अमेरिका के लोगों की नौकरियां छीनना बंद करनी चाहिए।

---विज्ञापन---

रूस की युद्ध मशीन को फंडिंग कर रहा भारत

पीटर नवारो ने कहा कि भारत ने अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया, जिससे अमेरिका की नौकरियां खत्म हो रही हैं। भारत और रूस का तेल व्यापार सिर्फ मुनाफ के लिए है। भारत तेल खरीदकर रूस की युद्ध मशीन को फंडिंग कर रहा है। यूक्रेन और रूस के लोग मारे जा रहे हैं, इससे दोनों को कई मतलब नहीं है। अमेरिका के टैक्स पेयर्स को ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। भारत से सच बर्दाश्त नहीं होता है। बता दें कि उनकी यह प्रतिक्रिया एक पुराने पोस्ट पर आई है।

---विज्ञापन---

ट्रंप और मोदी ने दिए थे सकारात्मक बयान

बता दें कि मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को खास बताया और कहा कि ट्रंप और मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे। भारत और अमेरिका के संबंध हमेशा मजबूत रहेंगे। जिंदगी और संबंध हैं, उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। इस बयान पर PM मोदी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति की भावनाओं और द्विपक्षीय संबंधों के प्रति सकारात्मक रुख का स्वागत करता हूं और पूरी तरह से उनके बयान का समर्थन करता हूं।


Topics:

---विज्ञापन---