TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘पिशाच की तरह चूस रहे अमेरिका को’, भारत-रूस और BRICS पर भड़के ट्रंप के सलाहकार नवारो

Peter Navarro: राष्ट्रपति ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने टैरिफ और रूस से तेल व्यापार को लेकर भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने BRICS पर भी निशाना साधा और इसे अमेरिका के लिए पिशाच बताया।

पीटर नवारो टैरिफ और तेल व्यापार के लिए भारत पर निशाना साध रहे हैं।

Peter Navarro News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने भारत और रूस के तेल व्यापार पर पोस्ट लिखते हुए भेड़िया होने का रोना रोया है। उन्होंने BRICS संगठन पर भी निशाना साधा और कहा कि BRICS ज्यादा दिन चलने वाला नहीं। इसमें शामिल सभी देश एक दूसरे के दुश्मन हैं। भारत, रूस, चीन और BRICS अमेरिका को पिशाच की तरह चूस रहे हैं।

भारत पर गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया

पीटर नवारो ने भारत पर रूस से तेल खरीद को लेकर हुए सर्वे के आंकड़ों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि भारत की आबादी दुनिया में सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा है। क्या भारत सरकार सर्वे को अपने पक्ष में करने के लिए X यूजर्स को अपने अनुसार मैनेज नहीं कर सकती? काफी मजेदार है यह बात कि विदेशी अपने एजेंडे को साबित करने और आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका के सोशल मीडिया का उपयोग कैसे करते हैं?

---विज्ञापन---

नवारो ने भारत पर X पोस्ट को बताया था बकवास

बता दें कि नवारो ने भारत के रूस से तेल व्यापार पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के सामुदायिक नोट को बकवास बताया था। इस वजह से उनका X के साथ विवाद चल रहा है। नवारो ने आरोप लगाया है कि एलन मस्क अपने X के जरिए दुष्प्रचार को बढ़ावा दे रहे हैं। भारत सिर्फ मुनाफ कमाने के लिए रूस से तेल खरीदता है और रूस को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध मशीन चलाने के लिए फंडिंग करता है। 50 प्रतिशत टैरिफ और राष्ट्रपति ट्रंप की नाराजगी भी भारत के इरादे को तोड़ नहीं पाई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बकवास! सच बर्दाश्त नहीं होता भारत से’, रूस से तेल व्यापार पर ट्रंप के एडवाइजर ने फिर निकाली भड़ास

अमेरिका को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया

नवारो कहते हैं कि भारत ने अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है। भारतीय वीजा लेकर अमेरिका आते हैं और यहां के लोगो की नौकरियां खा जाते हैं। टैरिफ के कारण अमेरिका को व्यापार घाटा उठाना पड़ रहा है। भारतीयों के कारण अमेरिका के नागरिकों को नौकरियां नहीं मिलती और उनका आर्थिक नुकसान होता है। ऐसे में अमेरिका ने अपना फायदा सोचते हुए और यूक्रेन में शांति स्थापना के लिए भारत पर टैरिफ लगा दिया तो भारत को प्रॉब्लम हो गई।


Topics:

---विज्ञापन---