Pakistan Powercut: आटे और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में सोमवार को नई मुसीबत देखने को मिली। ट्रांसमिशन लाइंस में खराबी के चलते पाकिस्तान के कई प्रमुख शहरों को घंटों बिजली की समस्या से जूझते देखा गया। के-इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता इमरान राणा ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, "शहर के विभिन्न हिस्सों से बिजली गुल होने की खबरें आ रही हैं। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसकी जानकारी देंगे।"
पाकिस्तान के जियो न्यूज ने बताया कि कराची और लाहौर के कई क्षेत्रों में बिजली नहीं है। पाकिस्तान के पत्रकार असद अली तूर ने ट्वीट किया, "#ब्रेकिंग: पाकिस्तान में सुबह साढ़े सात बजे से पूरे देश में बिजली गुल है।"
और पढ़िए –US Shooting: कैलिफोर्निया में ताबड़तोड़ गोलीबारी के आरोपी ने की आत्महत्या, फायरिंग कर 10 लोगों को उतारा था मौत के घाट
क्वेटा सहित बलूचिस्तान के 22 जिलों में बिजली नहीं
क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (QESCO) के मुताबिक, गुड्डू से क्वेटा जाने वाली दो ट्रांसमिशन लाइनें टूट गईं। जियो न्यूज ने बताया कि कंपनी ने कहा कि क्वेटा सहित बलूचिस्तान के 22 जिलों में बिजली नहीं है।
पाकिस्तान ने इस महीने एक नई ऊर्जा संरक्षण योजना की घोषणा की थी, क्योंकि इसकी नाजुक अर्थव्यवस्था कई चुनौतियों से जूझ रही है, जिसमें देश का विदेशी मुद्रा भंडार खतरनाक रूप से निम्न स्तर तक गिर गया है।
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में, पाकिस्तान ने एक बड़े बिजली संकट का अनुभव किया था। उस दौरान कराची और लाहौर सहित देश के बड़े हिस्से बिजली से 12 घंटे से अधिक समय तक वंचित रहे थे।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें