TrendingIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

Pakistan News: पूर्व पीएम इमरान खान के घर ‘जमान पार्क’ में बुलडोजर लेकर घुसी पुलिस, समर्थकों के साथ हुई झड़प

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले की कार के हादसे के शिकार होने के चंद मिनटों बाद एक और बड़ी खबर आई। खबर है कि पंजाब प्रांत की पुलिस ने लाहौर स्थित इमरान खान के घर ‘जमान पार्क’ का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई है। इस दौरान पुलिस और इमरान खान […]

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले की कार के हादसे के शिकार होने के चंद मिनटों बाद एक और बड़ी खबर आई। खबर है कि पंजाब प्रांत की पुलिस ने लाहौर स्थित इमरान खान के घर 'जमान पार्क' का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई है। इस दौरान पुलिस और इमरान खान के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई है। पुलिस ने इमरान के कई समर्थकों को गिरफ्तार भी किया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक वीडियो में लाहौर पुलिस को इमरान खान के समर्थकों पर कार्रवाई करते देखा जा सकता है। वीडियो को इमरान खान के आवास 'जमान पार्क' के अंदर का बताया जा रहा है। एक एक्टिविस्ट की ओर से पोस्ट किए गए एक अलग वीडियो में ज़मान पार्क के सामने वाले गेट से एक बिजली का फावड़ा तोड़ता हुआ दिखाया गया है, जिसके बाद पुलिस कर्मियों को परिसर में प्रवेश करते देखा जा सकता है।
और पढ़िए - Taliban Journalists Lost Job: तालिबान में 18 महीने में 50 फीसदी से अधिक पत्रकारों की गई नौकरी

इमरान के घर के आगे लगे बैरिकेड्स हटाए, फिर अंदर घुसी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब पुलिस के जवानों ने इमरान के जमान पार्क आवास के प्रवेश द्वार से बैरिकेड्स हटा दिए और जमान पार्क में एंट्री की। इस दौरान शुरुआत में पुलिस को जमान पार्क में मौजूद पीटीआई कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने इमरान खान के समर्थकों पर लाठीचार्ज कर दिया। कहा जा रहा है कि कुछ समर्थकों को हिरासत में भी लिया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को लाहौर उच्च न्यायालय ने पंजाब के आईजीपी डॉ उस्मान अनवर की ओर से पुलिस टीमों पर हमलों की जांच के तहत इमरान के जमान पार्क स्थित आवास की तलाशी लेने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था।

इमरान बोले- मैं जानता हूं कि वे मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं

इससे पहले, एक वीडियो संदेश में इमरान खान ने कहा कि उन्हें पता था कि शहबाज सरकार उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि मैं यह जानने के बावजूद अदालत जा रहा हूं कि वे मुझे गिरफ्तार करेंगे क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं। घर में पुलिस के घुसने की सूचना के बाद इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब पुलिस ने जमन पार्क में मेरे घर पर हमला किया है जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। वे किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं? यह लंदन की योजना का हिस्सा है जहां एक नियुक्ति के लिए सहमत होने के बदले में भगोड़े नवाज शरीफ को सत्ता में लाने के लिए प्रतिबद्धताएं की गई थीं।

इमरान ने ज़मान पार्क हाउस पर पुलिस के 'हमले' की निंदा की

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार को लाहौर में अपने जमान पार्क आवास पर चल रहे एक पुलिस ऑपरेशन की निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसा उस वक्त किया गया है जब वे तोशखाना मामले में पेशी के लिए इस्लामाबाद कोर्ट जा रहे थे। उन्होंने कहा कि हमले के दौरान उनकी पत्नी घऱ में अकेली हैं। बता दें कि पीटीआई नेता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) जफर इकबाल की अदालत में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा अपनी संपत्ति की घोषणाओं में कथित रूप से उपहारों के विवरण को छिपाने के लिए दायर एक शिकायत पर कार्यवाही में भाग लेने के लिए पेश होने वाले हैं। उन्हें मामले में आरोपित किया जाना तय है।
और पढ़िए - Pakistan News: पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की कार हादसे की शिकार, पेशी के लिए जा रहे थे कोर्ट

हादसे में इमरान खान की कार सुरक्षित

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले में मौजूद कार के हादसे के शिकार होने के बाद कहा जा रहा है कि इमरान खान की कार बिलकुल सुरक्षित हैं और उनका काफिला घटनास्थल से आगे की ओर रवाना हो गया। और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.