Pakistan News: तोशखाना मामले की सुनवाई के सिलसिले में शनिवार को इस्लामाबाद जा रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले की एक गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उधर, हादसे के बाद इमरान खान ने शहबाज सरकार पर निशाना साधा है।
पूर्व पीएम इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि अब यह स्पष्ट है कि सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद पीडीएम सरकार मुझे गिरफ्तार करने का इरादा रखती है। उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद मैं इस्लामाबाद अदालत जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं। उन्होंने पीडीएम सरकार की तुलना बदमाशों से करते हुए कहा कि बदमाशों के इस गिरोह की मंशा सबके सामने साफ होनी चाहिए।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अब यह भी स्पष्ट हो गया है कि लाहौर की पूरी घेराबन्दी यह सुनिश्चित करने के लिए नहीं थी कि मैं एक मामले में अदालत के सामने पेश होऊं, बल्कि इसका उद्देश्य मुझे जेल ले जाना था ताकि मैं हमारे चुनाव अभियान का नेतृत्व न कर सकूं।
इमरान खान ने कहा कि पंजाब प्रांत की पुलिस ने मेरे घर जमान पार्क पर हमला किया है जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। पंजाब पुलिस किस कानून के तहत ऐसा कर रही है? यह लंदन की योजना का हिस्सा है जहां एक नियुक्ति के लिए सहमत होने के बदले में भगोड़े नवाज शरीफ को सत्ता में लाने के लिए प्रतिबद्धताएं की गई थीं।
इमरान को लाहौर हाई कोर्ट ने सात मामलों में दी है जमानत
लाहौर हाई कोर्ट ने सात मामलों में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को शुक्रवार को सुरक्षात्मक जमानत दे दी है। इमरान खान नौ मामलों में सुरक्षात्मक जमानत की मांग करते हुए अदालत के सामने पेश हुए थे। खान तोशखाना मामले में गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और लाहौर में जमान पार्क स्थित अपने आवास में छिपे हुए हैं और सैकड़ों समर्थकों ने तांडव मचाया है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस के साथ कई बार उलझे हैं।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री को पिछले अप्रैल में अविश्वास मत हारने के बाद सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि रूस, चीन और अफगानिस्तान से संबंधित उनकी स्वतंत्र विदेश नीति के फैसलों के कारण उन्हें निशाना बनाने वाली अमेरिकी नेतृत्व वाली साजिश का हिस्सा था।