TrendingUttarakhand Premier League 2024Haryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Duleep Trophy 2024:

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण को लेकर नवाज शरीफ का बड़ा खुलासा, कौन दे रहा था 5 अरब डॉलर?

शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे इस्लामाबाद पहुंचने के बाद शरीफ लाहौर पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 22, 2023 14:29
Share :

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ( Former Pakistan PM Nawaz Sharif) ने परमाणु परीक्षण को लेकर बड़ा दावा किया है। 4 साल बाद ब्रिटेन से पाकिस्तान लौटे शरीफ ने कहा कि परमाणु परीक्षण रोकने के लिए उनको 5 अरब डॉलर का ऑफर दिया गया था। उन्होंने कहा कि तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पांच अरब अमेरिकी डॉलर देने की पेशकश की थी, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने परमाणु परीक्षण करके भारत के परमाणु परीक्षण का करारा जवाब दिया था।

पाकिस्तान लौटने के कुछ ही घंटों बाद शरीफ ने अपनी पिछली सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। पाकिस्तान में अगले साल ही चुनाव होने हैं। वहा आम चुनाव जनवरी में होने की संभावना है। ऐसे में 73 साल के शरीफ अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का प्रयास करने के लिए पाकिस्तान वापस लौटे हैं। वे दुबई से एक विशेष विमान से वापस लौटे। शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे इस्लामाबाद पहुंचने के बाद शरीफ लाहौर पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। लाहौर उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का गढ़ माना जाता है।

ये भी पढ़ें-Weather Update Today: दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार, दक्षिण भारत में 4 दिन तूफान की आशंका; IMD का ताजा अपडेट

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कसा तंज

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के हक में उन्होंने बिल क्लिंटन द्वारा दिया गया ऑफर स्वीकार नहीं किया और न्यूक्लियर टेस्ट करके भारत को करारा जवाब दिया। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर तंज भी कसा। नवाज ने कहा कि ”मुझे बताइए, अगर मेरी जगह कोई और होता तो क्या वह अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने यह बात कह सकता था।”

क्या इस वजह से हमारे खिलाफ फैसले?

नवाज शरीफ ने कहा कि आज कई सालों बाद आपसे मिल रहा हूं, आपसे मेरा प्यार का रिश्ता वैसा ही है और इसमें कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं आपकी आंखों में जो प्यार देख रहा हूं, उसपर मुझे गर्व है। नवाज शरीफ ने कहा कि हमनें न्यूक्लियर टेस्ट किया और भारत को करारा जवाब दिया, तो क्या हमें इसके लिए सजा मिली? क्या इसी वजह से हमारे खिलाफ फैसले सुनाए जाते हैं?।

ये भी पढ़ें-‘मेरी जान को खतरा है…’, TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले वकील ने जताई आशंका

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 22, 2023 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version