Pakistan: इमरान खान की बढ़ी मुसीबत, एंटी टेरर एक्ट के तहत किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है और उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। इस बीच अब खबरें आ रही है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान खान फरार हो चुके हैं या फिर किसी गुप्त जगह छिप गए हैं।
अभी पढ़ें – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आतंकवाद विरोधी आरोपों के तहत मामला दर्ज
पाकिस्तीनी मीडिया के मुताबिक एक जलसे में शामिल होने के लिए इमरान खान रावलपिंडी में निकले थे मगर वापस नहीं लौटे। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने को इमरान खान किसी सेफ जगह चले गए हैं।
आपको बता दें कि इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद निरोधी कानून (ATA) के तहत केस दर्ज हो चुकी है। उनपर इस्लामाबाद में रैली के दौरान एक जज समेत दो शीर्ष अधिकारियों को धमकाने का आरोप है।
अभी पढ़ें – विदेश मंत्री बोले- चीन ने सीमा समझौतों की अवहेलना की
इस बीच इमरान खान के समर्थक और पीटीआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। पीटीआई के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं से सड़कों पर उतरने की अपील की है। फवाद चौधरी ने अपने ट्वीट में कहा है कि लोग इमरान के आवासा बानी गाला पहुंचे। उन्होंने कहा कि कुछ घंटों में हजारों लोग बानी गाला इंशाअल्लाह में होंगे।
इमरान खान के घर के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा भी लग गया और पार्टी ने इस्लामाबाद कूच का नारा दिया है। पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों से इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.