जेल में इमरान खान को शाही सुविधाएं
उधर, खबर आ रही है कि जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को खाने-पीने में मटन और रहने के लिए शाही सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। दरअसल, भ्रष्टाचार के एक मामले में पंजाब प्रांत की कटक जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले दिनों खटमल, कीड़ों और मक्खियों से परेशान थे, लेकिन अब वह बहुत खुश हैं।मिला शानदार बेड
मिली ताजा जानकारी के अनुसार, जेल में बंद इमरान खान को देशी घी से बना मटन दिया जा रहा है। इसके अलावा, उन्हें हर वह सुविधा मिल रही हैं, जिसके लिए वह डिमांड कर रहे थे। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को जेल में होटल जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।सरकार ने सोच समझकर लिया फैसला
जानकारी यह भी मिल रही है कि इमरान जेल में असुविधाओं को लेकर लगातार शिकायत कर रहे थे, जिससे पाकिस्तान सरकार की छवि खराब हो रही थी। ऐसे में सरकार ने खुद ही ढील देने का फैसला लिया है। इसका फायदा यह होगा कि इमरान खान के अब मीडिया में सुर्खियों में बने रहने की कोशिश फेल होगी। यहां पर बता दें कि अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पंजाब प्रांत की अटक जेल में बंद हैं। 70 वर्षीय खान को इस्लामाबाद ट्रायल कोर्ट द्वारा तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में भ्रष्ट आचरण का दोषी पाए जाने और तीन साल जेल की सजा सुनाए जाने के तुरंत उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था। इस पहले पूर्व पीएम को 9 मई को इस्लामाबाद में अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में हाई कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया था।---विज्ञापन---