Fawad Chaudhry VIDEO: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बीते एक हफ्ते से पूर्व पीएम इमरान खान और मौजूदा शहबाज सरकार के बीच रस्साकसी जारी है। इस बीच मंगलवार को एक नाटकीय वीडियो देखने को मिला। इमरान की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रहे फवाद चौधरी पुलिस को देखते ही अपनी गाड़ी से उतरकर उल्टे पांव इस्लामाबाद हाईकोर्ट की तरफ भाग पड़े। आसपास खड़े लोग भौचक्का रह गए। कुछ देर बाद फवाद को वकीलों का एक समूह बाहर लेकर आया। उस वक्त फवाद की हालत बुरी थी। वे हांफ रहे थे। उनकी सांसें उखड़ रही थी। फवाद की पत्नी हीबा ने ट्वीट कर बताया कि पुलिस ने उन्हें दोबारा गिरफ्तार करने की कोशिश में थी। फिलहाल फवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
देखिए पूरा VIDEO...
हाईकोर्ट ने फवाद को किया रिहा
दरअसल, 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस ने फवाद चौधरी को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के कार्यकर्ताओं को भड़काने और देश की शांति को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोप लगाया था कि फवाद ने साजिश के तहत हिंसा भड़काई और आगजनी करवाई। मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया।
फवाद चौधरी सफेद रंग की एसयूवी में सवार होकर कोर्ट परिसर से बाहर आए। लेकिन कोर्ट के बाहर पुलिस को देखकर उन्होंने जल्दी से कार का दरवाजा खोला और कोर्ट की तरफ भाग गए। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फवाद को पुलिस अन्य मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी। वहीं, पीटीआई का दावा है कि फवाद को जमानत दिए जाने के बावजूद एक बार फिर से उनका अपहरण करने का प्रयास किया जा रहा है।