Pakistan Election 2024 Result Latest Update: पाकिस्तान में आम चुनाव 2024 की मतगणना तीसरे दिन भी चल रही है। अब तक 265 में से 257 सीटों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं। इमरान खान की पार्टी PTI समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 102 सीटें जीत ली हैं।
नवाज शरीफ की PMLN ने 73 और और 2 निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन जीत लिया है। बिलावल भुट्टो जरदार की PPP ने 54 सीटें जीती हैं। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि कुछ सीटों पर दोबारा से मतदान कराया जाएगा। जानिए आखिर क्यों चुनाव आयोग ने यह बड़ा फैसला अचानक ले लिया?
हिंसक झड़पों और धांधली के कारण लिया फैसला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग ने NA-88 खुशाब-II (पंजाब), PS-18 घोटकी-I (सिंध), PK-90 कोहाट-I (खैबर पख्तूनख्वा) में फिर से मतदान कराने का ऐलान किया है। वोटिंग 15 फरवरी को होगी। वहीं दोबारा मतदान कराने का फैसला पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इसलिए लिया, क्योंकि 8 फरवरी को मतदान के दौरान इन तीनों जगहों पर हिंसक झड़पें हुई थीं।
चुनाव उम्मीदवारों और मतदाताओं दोनों पक्षों ने धांधली होने के आरोप लगाए थे। मतदान सामग्री छीन कर उसे नष्ट करने की कोशिश भी हुई थी। इसलिए आरोपों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने तीनों क्षेत्रों में दोबारा वोटिंग का फैसला लिया, ताकि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल न उठे।
इन क्षेत्रों में दोबारा कराया जाएगा मतदान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संसदीय क्षेत्र NA-88 खुशाब-II (पंजाब) में वोटिंग के दौरान भीड़ के आक्रोशित होने की खबर आई थी। मतदान सामग्री भी जलाई गई थी, हालांकि अब मामला शांत हो गया है, लेकिन चुनाव आयोग इस क्षेत्र के 26 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराएगा। PS-18 घोटकी-I (सिंध) संसदीय क्षेत्र में 8 फरवरी को मतदान के दौरान मतदान सामग्री छीनने की कोशिश हुई थी।
इसलिए चुनाव आयोग ने इस क्षेत्र के 2 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने का फैसला लिया है। PK-90 कोहाट-I (खैबर पख्तूनख्वा) में वोटिंग के दौरान आतंकवादियों ने मतदान सामग्री को नुकसान पहुंचाया था। इसलिए चुनाव आयोग इस क्षेत्र के 25 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराएगा।