Pakistan Election 2024 : आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान में आने वाली आठ फरवरी को नई सरकार चुनने के लिए चुनाव होगा। तीन बार पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ ने इस बार फिर चुनावी मैदान में वापसी की है। वहीं, नवाज शरीफ के मुख्य प्रतिद्वंद्वी और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान दौड़ से बाहर हो चुके हैं। इमरान भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल की सजा काट रहे हैं।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार इस साल 12 करोड़ से ज्यादा मतदाता राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली में प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चुनाव में कुल 5,121 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 4807 प्रत्याशी पुरुष, 312 महिलाएं और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इस रिपोर्ट में जानिए कि पाकिस्तान के चुनावी अखाड़े में कौन से बड़े नाम ताल ठोक रहे हैं और कौन सरकार बना सकता है।
पाक चुनाव में दिग्गज खिलाड़ी कौन
नवाज शरीफ : नवाज शरीफ को आम चुनाव में सबसे उम्मीदवार प्रत्याशी माना जा रहा है। वह तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं लेकिन कभी भी पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं। साल 2017 में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर घोटाले से जुड़े एक आरोप में आजीवन राजनीति से प्रतिबंधित कर दिया था, जिसके बाद उन्हें पीएम पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद वह लंदन चले गए थे और फिर अक्टूबर 2023 में वापस लौटे थे।
शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 2022 में इमरान खान के कार्यालय से बाहर होने के बाद गठबंधन की सरकार बनाई थी। इस सरकार का नेतृत्व नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने किया था। माना जाता है कि 74 वर्षीय नवाज शरीफ सेना के प्रिय हैं और वह चाहती है कि वे अगले प्रधानमंत्री बनें। वापसी के बाद उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के केस और राजनीतिक प्रतिबंध खत्म कर दिए गए हैं।
बिलावल भुट्टो जरदारी : पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी भी प्रधानमंत्री पद के लिए दौड़ में शामिल हैं। लेकिन जानकारों का मानना है कि 35 साल के बिलावल इस बार विपक्ष की भूमिका संभालेंगे। पाकिस्तान की राजनीति के जानकार बताते हैं कि बिलावल को यह पता है कि वह विपक्ष में ही रहने वाले हैं। बता दें कि बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी साल 2008 के बाद से सत्ता में वापसी के लिए सघर्ष कर रही है।
मरियम नवाज : नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पाकिस्तान की राजनीति में एक लोकप्रिय चेहरा मानी जाती हैं। उन्हें शरीफ का उत्तराधिकारी भी कहा जाता है। नवाज शरीफ अपने बाद पार्टी की कमान संभालने के लिए मरियम की राह तैयार कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पीएमएल-एन और उसके सहयोगी पाकिस्तान की सत्ता में आ जाते हैं तो फिर मरियम नवाज को अगली सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।
जहांगीर तरीन : एक समय में इमरान खान के करीबी सहयोगी रहे जहांगीर तरीन भी आम चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वह अपनी नई बनाई पार्टी इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (आईपीपी) के साथ उतरे हैं। 70 वर्षीय तरीन ने वादा किया है कि वह वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को विकास के प्रतीक की तरह बनाएंगे। बता दें कि जहांगीर तरीन की पार्टी में अधिकांश नेता इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पूर्व नेता ही हैं।