TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Pakistan Economy Crisis: कंगाली से उबरने के लिए शहबाज बने ‘शरीफ’, कहा- मैं नहीं लूंगा सैलरी

Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान को कंगाली से उबारने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कुछ कठोर कदम उठाए हैं। शहबाज सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री समेत अन्य मंत्री सैलरी नहीं लेंगे। वे अपने खर्चों की जिम्मेदारी अपने जेब से उठाएंगे। साथ ही मंत्रियों को बिजनेस क्लास में सफर करने और […]

Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान को कंगाली से उबारने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कुछ कठोर कदम उठाए हैं। शहबाज सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री समेत अन्य मंत्री सैलरी नहीं लेंगे। वे अपने खर्चों की जिम्मेदारी अपने जेब से उठाएंगे। साथ ही मंत्रियों को बिजनेस क्लास में सफर करने और विदेश में 5 स्टार होटलों में रहने से रोक दिया गया है। सरकार की ओर से दावा किया गया है कि इन उपायों के जरिए पाकिस्तान को सालाना 200 अरब रुपये की बचत होगी। और पढ़िए –UNGA: यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर UNGA में प्रस्ताव, एक बार फिर भारत ने वोटिंग से बनाई दूरी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में ये बातें कही गई हैं। बता दें कि पाकिस्तान एक गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है, जिसमें रोटी और दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बुधवार को कई उपायों की घोषणा की।

शहबाज सरकार ने किए हैं ये उपाय

डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सभी कैबिनेट सदस्यों को अपने वेतन को छोड़ने और अपने खुद के खर्चों के बिलों का भुगतान करने के लिए कहा गया है। कैबिनेट के सभी सदस्यों से कहा गया है कि वे अपनी लग्जरी गाड़ियों को वापस करें। इसके अलावा मंत्रिमंडल के सदस्यों और सरकारी अधिकारियों को इकॉनमी में बिना सपोर्ट स्टाफ के यात्रा करने को कहा गया है। शहबाज सरकार के फैसलों के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों को कोई सुरक्षा वाहन प्रदान नहीं किया जाना है। सभी सरकारी कार्यक्रमों में केवल एक ही व्यंजन परोसा जाएगा। एक से अधिक भूखंड किसी सरकारी अधिकारियों को आवंटित नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि जुलाई में आने वाले अगले बजट में सरकार इन उपायों के साथ आएगी। और पढ़िए –चीन में धंसी खदान, निकाले जा रहे हैं शव, अभी भी 48 लापता

पाकिस्तान के पास बचा है इतना विदेशी मुद्रा भंडार

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने गुरुवार (9 फरवरी) को कहा कि 3 फरवरी को समाप्त सप्ताह में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 5.5 प्रतिशत या 170 मिलियन अमरीकी डालर घटकर 2.91 बिलियन अमरीकी डालर हो गया है। द न्यूज ने बताया कि देश में कुल मिलाकर 8.54 बिलियन अमरीकी डालर का भंडार है, जिसमें वाणिज्यिक बैंकों द्वारा रखे गए 5.62 बिलियन अमरीकी डालर शामिल हैं। इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को 'अकल्पनीय' बताया था। पाकिस्तान की महंगाई ने जनवरी 2023 में नया रिकॉर्ड बनाया और 1975 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.