Pakistan Jaffar Express: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर कई बार हमले किए जा चुके हैं. इन हमलों में कई यात्रियों ने अपनी जान भी गवाई. एक बार फिर से इस ट्रेन पर हमले की कोशिश की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने ट्रैक पर बम लगाया था, लेकिन अच्छी बात ये रही कि ट्रेन के गुजरने के बाद बम फटा. इसमें किसी की जान नहीं गई है. यानी इस बार ट्रेन में बम फोड़ने की कोशिश नाकाम हो गई. ये धमाका बलूचिस्तान के नसीराबाद में किया गया है.
बाल-बाल बची जाफर एक्सप्रेस
बम धमाके की घटना रविवार की है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमलावरों की पहचान नहीं हुई है. उन्होंने क्वेटा से पेशावर जाने वाली ट्रेन को निशाना बनाया है. इसके लिए शहीद अब्दुल अजीज बुल्लो क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक विस्फोटक लगाया था. किस्मत से ट्रेन वहां से निकल गई, जिसके बाद धमाका हुआ. इसमें किसी तरह से जान का नुकसान नहीं हुआ है. इस मामले की जांच की जा रही है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान बम विस्फोट, एक की मौत
---विज्ञापन---
बम फटने के बाद ट्रेन की पटरी के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है. इसके चलते क्वेटा समेत कई हिस्सों में यातायात प्रभावित हुआ है. ये हमला किसने किया, इसकी जांच शुरू कर दी गई है.
पहले भी हो चुके हैं हमले
पाकिस्तान में ट्रेन पर हमला पहला नहीं है, इसके पहले भी इस तरह के जानलेवा हमले किए जा चुके हैं. इसके पहले मार्च के महीने में भी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पेशावर जाने वाली ट्रेन पर हमला किया था. इस ट्रेन में कुल 440 यात्री सवार थे. इसके अलावा, 18 जून को भी एक ट्रेन पर हमला हुआ, जिसकी जिम्मेदारी बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली थी. 7 और 10 अगस्त, 23 सितंबर, 7 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को भी ट्रेनों पर हमले किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाका, 14 की मौत, 35 घायल, BNP की रैली को बनाया निशाना