पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी आंतरिक बदहाली से ध्यान भटकाने के लिए एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलने पर उतर आया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने 'सड़क छाप' भाषा का इस्तेमाल करते हुए भारत को गीदड़ भभकी दी है. सीमा पार से केवल जुबानी हमले ही नहीं हो रहे, बल्कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी भी 'गजवा-ए-हिंद' का नारा लगाकर सीधे पीएम मोदी और भारतीय नेताओं को निशाना बनाने की धमकी दे रहे हैं. इससे अलावा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI अब भारत के बच्चों से जासूसी का काम भी करवा रही है.
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक बार फिर काबुल के साथ इस्लामाबाद की चल रही जंग को भारत से जोड़कर बयान दिया है. अहमद शरीफ चौधरी वही शख्स हैं, जिनकी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महिला पत्रकार को आंख मारने पर खूब आलोचना हुई थी. चौधरी ने एक बार फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान को लेकर चर्चा में हैं. भारत को गीदड़ भभकी देते हुए चौधरी ने कहा कि 'मजा ना कराया तो पैसे वापस.' ऐसी भाषा का इस्तेमाल अकसर विरोधियों को उकसाने के लिए किया जाता है.
---विज्ञापन---
चौधरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं, 'साल 2026 कैसा होगा, यह इस पर निर्भर करेगा कि हम कहां खड़े हैं और कैसे रिएक्ट करते हैं. हमारे विरोधी की मंशा स्पष्ट है. भारत आपके अस्तित्व को स्वीकार नहीं करेगा. वह कह रहा है कि मेरे दुश्मन का दुश्मन मेरा दोस्त है.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : व्हाइट-कॉलर टेरर के बाद अब ‘चाइल्ड स्पाई’, बच्चों से जासूसी करवा रहा पाकिस्तान, ब्रेनवाश कर मंगवा रहा भारत से फोटो-वीडियो
साथ ही उन्होंने कहा, 'हमारी तकदीर हमारे हाथ में है. हमारा सियासी और सैन्य नेतृत्व पूरी तरह से क्लियर हैं. हम हमेशा कहते हैं कि पाकिस्तान एक अल्लाह का तोहफा है, इसमें अल्लाह की बड़ी बरकत है. जो भी तुम करना चाहते तो कर लो. आप जहां से भी आना चाहें, दाएं या बाएं, आ जाइए. अकेले आ जाइए या किसी के साथ मिलकर आ जाइए. एक बार मजा ना करा दिया तो पैसे वापस.'
बता दें, इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सहित वरिष्ठ नेतृत्व ने आरोप लगाया था कि अफगानिस्तान, नई दिल्ली और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रच रहा है.
‘चाइल्ड स्पाई’ का सहारा
‘व्हाइट कॉलर’ टेररिज्म के बाद पाकिस्तान अब वह भारत के बच्चों से जासूसी करवा रहा है. जासूसी के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने पूरा नेटवर्क तैयार किया है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी नाबालिग बच्चों को अपने जाल में फंसा रही है. इसके बाद इनका ऑनलाइन ब्रेनवाश किया जाता है और पाकिस्तान के लिए काम करने के लिए बोला जाता है. भारत के 37 से ज्यादा नाबालिग बच्चे सुरक्षा जांच के घेरे में हैं. इनमें से 12 बच्चे पंजाब और हरियाणा से हैं और 25 जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं. खुलासा हुआ है कि आईएसआई 14 से 17 साल की उम्र के बच्चों को अपने जाल में फंसा रही है. इन बच्चों से भारतीय सुरक्षा बलों से जुड़े वीडियोज और फोटोज मंगवाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें : ‘गजवा-ए-हिंद’ के लिए PAK फौज तैयार, लश्कर-ए-तैयबा ने PM मोदी को दी धमकी! भारत के खिलाफ उगला जहर
लश्कर-ए-तैयबा ने उगला जहर
लश्कर-ए-तैयबा के बहावलपुर चीफ सैफुल्ला सैफ ने खुले मंच से भारत को एक बार फिर धमकी दी है. उसने गजवा-ए-हिंद का आह्वान करते हुए भारत के खिलाफ जिहाद छेडने की बात कही. सैफुल्ला सैफ ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी. उसने आतंकियों को उकसाते हुए कहा कि अब भारत के खिलाफ जिहाद का समय आ गया है. उसने भारतीय नेताओं को काफिर बताते हुए उनके खिलाफ हिंसा भडकाने की कोशिश की. सैफ ने खुले तौर पर हत्या की धमकी दी और आतंकियों से आगे आने को कहा.