Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पाकिस्तान की एक और शर्मनाक करतूत का खुलासा, कराची एयरपोर्ट पर मानव तस्करी रैकेट का पर्दाफाश

Pakistan Another shameful act exposed: पाकिस्तान की एक और शर्मनाक करतूत का खुलासा हुआ है. कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) इमिग्रेशन ने मानव तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जो महिलाओं को झांसा देकर विदेश भेजते थे.

Pakistan Another shameful act exposed: फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) इमिग्रेशन ने कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऑपरेशन के दौरान मानव तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. रैकेट के सदस्य महिलाओं और अन्य यात्रियों को झांसा देकर विदेश भेजते थे. वहां महिलाओं को देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता और अन्य यात्रियों को जबरन स्मगलिंग जैसे गैरकानूनी कामों में धकेला जाता. ARY न्यूज चैनल के हवाले से यह मामला सबसे पहले तब सामने आया जब FIA अधिकारियों ने एक युवा महिला को रोका. महिला के पास दुबई का विजिट वीजा था. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे दुबई के बड़े होटल में नौकरी का वादा किया गया है, उसी पूछताछ के दौरान मानव तस्करी के बड़े नेटवर्क का सुराग मिला.

---विज्ञापन---

महिला से पूछताछ में बेनकाब हुआ गैंग

महिला की निशानदेही पर जांच एजेंसी ने टीम को भेजा तो मानव तस्करी के ऐसे बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ जो विदेश में नौकरी के बहाने लड़कियों को वेश्यावृत्ति के लिए भेज रहा था. जांच टीम ने शाहज़ैब नाम के एक संदिग्ध मानव तस्कर को गिरफ्तार किया, जोकि उसी मानव तस्करी गैंग से जुड़ा था. शाहज़ैब ने नदीम के माध्यम से महिला के लिए वीज़ा और एयरलाइन टिकट का इंतज़ाम किया था, FIA प्रवक्ता के अनुसार, महिला से टिकट और नौकरी लगाने के बहाने साढ़े 4 लाख के करीब पाकिस्तानी रुपए लिए गए थे, कराची एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट क्लीयरेंस के लिए एक एजेंट को 40,000 PKR दिए गए थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शहबाज शरीफ की फिर हुई भयंकर बेइज्जती, पुतिन ने कराया 40 मिनट इंतजार, सब्र टूटा, जबरन घुसे

शाहज़ैब की WhatsApp चैट ने खोल दी पोल

महिला की शिनाख्त के बाद FIA ने शाहज़ैब के मोबाइल फोन से और सबूत बरामद किए गए, जिसमें WhatsApp बातचीत भी शामिल है जो वेश्यावृत्ति से जुड़ी गतिविधियों में शामिल अन्य व्यक्तियों के साथ उसके संबंधों को दिखाती है. पीड़िता को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग सर्कल में भेज दिया गया है, जबकि शाहज़ैब FIA की हिरासत में है और जांच जारी है.

FIA ने आठ और लोगों को किया गिरफ्तार

FIA ने एक अन्य ऑपरेशन के दौरान समुद्र के रास्ते अवैध रूप से अल्बानिया जाने की योजना बना रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों ने यात्रा का इंतज़ाम करने के लिए मानव तस्करों को लगभग 1 मिलियन PKR का भुगतान किया था. पूछताछ के दौरान पहचान बताए जाने के बाद एजेंसी ने कई एजेंटों और मददगारों को हिरासत में लिया. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति एक संगठित मानव तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे. एजेंट पाकिस्तान के गुजरात के अलग-अलग इलाकों के थे, पूछताछ में पता चला कि अन्य साथी सऊदी अरब और ग्रीस से नेटवर्क के कुछ हिस्सों को चला रहे थे. ऑपरेशन के दौरान, FIA अधिकारियों ने यात्रियों के पास से नकली एयरलाइन टिकट और यूरो, अमेरिकी डॉलर और ईरानी रियाल सहित विदेशी करेंसी बरामद की.

यह भी पढ़ें: Rajasthan SI पेपर लीक केस में BDO समेत 3 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को दबोचा, अब तक 137 आरोपी गिरफ्तार


Topics:

---विज्ञापन---