TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मोहम्मद यूनुस का ‘पाक प्रेम’ आया सामने, 55 साल बाद ढाका-कराची के बीच शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 55 साल पुराना हवाई संपर्क फिर से पटरी पर आने वाला है, जो दोनों देशों के रिश्तों में आई सकारात्मक तब्दीली का बड़ा संकेत है. 1971 के युद्ध के बाद से बंद पड़ी इस सेवा को बहाल करने की कोशिशें हाल के वर्षों में तेज हुई हैं.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान प्रेम अब खुलकर सामने आ गया है. 1971 में आजादी मिलने के बाद से ही बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सीधी फ्लाइट का संचालन नहीं था, लेकिन अब 55 साल बाद एक बार फिर से दोनों देशों के बीच जल्द डायरेक्ट फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू होने वाला है, वो भी मोहम्मद यूनुस के बदौलत. बांग्लादेश में हिंसा के बीच मोहम्मद यूनुस मिस्र के दौरे पर भी गए थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी.

1971 के युद्ध के बाद से बंद पड़ी है सेवा


गौरतलब है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच फ्लाइट ऑपरेशन पटरी पर आना, जो दोनों देशों के रिश्तों में आए पॉजिटिव डेवलपमेंट का बड़ा संकेत है. ढाका और कराची के बीच सीधी उड़ानें जनवरी 2026 से शुरू होने की उम्मीद है, जिसकी ऐलान पाकिस्तानी राजदूत ने की है. 1971 के युद्ध के बाद से बंद पड़ी इस सेवा को बहाल करने की कोशिशें हाल के वर्षों में तेज हुई हैं, खासकर जब दोनों तरफ राजनीतिक हलचल ने पुराने घावों को भरने का मौका दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नए साल 2026 के 8 देशों में सेलिबग्रेशन रद़्द, कहीं आतंकी हमला तो कहीं भीड़ बढ़ने का खतरा

---विज्ञापन---

अभी पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच कैसे होती है यात्रा?


रविवार को ढाका में पाकिस्तान के राजदूत इमरान हैदर ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट्स जल्द ही हकीकत बनेंगी. अभी तक यात्रियों को दुबई या दोहा जैसे मध्यस्थ हवाई अड्डों के रास्ते सफर करना पड़ता था, जो न सिर्फ समय लेने वाला था बल्कि महंगा भी. अब इससे व्यापार, पर्यटन और लोगों के आपसी रिश्तों को नई गति मिलेगी. यह कदम ऐसे समय पर आया है जब बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के जाने के बाद नई हुकूमत ने पड़ोसी मुल्कों के साथ रिश्ते सुधारने पर जोर दिया है.


Topics:

---विज्ञापन---