TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पाकिस्तान: अल्लाह ने मुझे दूसरी जिंदगी दी है…फायरिंग के बाद इमरान खान ने दिया ये बयान

कराची: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला (वजीराबाद) में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक रैली के दौरान गोली मार दी गई। भीड़ में घुसे दो हमलावर उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। इस हमले के बाद इमरान खान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- अल्लाह ने मुझे दूसरी जिंदगी दी है। मैं वापस […]

pakistan imran khan
कराची: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला (वजीराबाद) में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक रैली के दौरान गोली मार दी गई। भीड़ में घुसे दो हमलावर उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। इस हमले के बाद इमरान खान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- अल्लाह ने मुझे दूसरी जिंदगी दी है। मैं वापस लड़ूंगा इंशाअल्लाह। अभी पढ़ें Imran Khan Video: गोली लगने के बाद भी समर्थकों की तरफ हंसते हुए हाथ हिलाते नजर आए इमरान   वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुजरांवाला में गोलीबारी की घटना की निंदा की है जिसमें पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान घायल हो गए। पीएम ने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को निर्देश दिया है कि वह पुलिस महानिरीक्षक और पंजाब के मुख्य सचिव से तत्काल रिपोर्ट मांगें। अभी पढ़ें Imran Khan Attack: पाकिस्तानी सेलिब्रिटी, पूर्व क्रिकेटरों व नेताओं ने की इमरान खान की सलामती की दुआ

भारत की घटना पर नजर

भारत की भी घटना पर पूरी नजर है। इसको लेकर विदेश मंत्रालय का एक बयान भी सामने आया है। इमरान खान पर हमले के बाद MEA ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘भारत हालात पर नजर बनाए हुए है।’ एक मीडिया ब्रीफिंग में बोलते हुए, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘यह घटना अभी सामने आई है। हम करीब से नजर रख रहे हैं और हम चल रहे घटनाक्रम की निगरानी करना जारी रखेंगे। कहने के लिए इसके अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि घटना ताजी है।

PTI पार्टी के एक वर्कर की मौत

बता दें कि इस घटना में कई और लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, इमरान खान की PTI पार्टी के एक वर्कर की मौत हो गई है। बताया गया कि जैसे ही इमरान खान पर गोली चलाई गई, वह सामने आ गया और सारी गोली खुद पर ले ली। DAWN की खबर के मुताबिक, पीटीआई के इमरान इस्माइल ने कहा, ‘पार्टी प्रमुख इमरान खान के पैर में “तीन से चार” बार गोली मारी गई है।’ Bol TV से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब हमला हुआ तो वह इमरान के बगल में थे। उन्होंने कहा कि फैसल जावेद भी घायल हुए और इमरान के पैर में तीन से चार गोलियां लगीं। बता दें कि फैसल जावेद पीटीआई के सीनेटर हैं। अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---