TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

भारत कब करेगा हमला? तरार के बाद अब अब्दुल बासित ने बताई तारीख

भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव चरम पर है। पाकिस्तान के मंत्री दावा कर चुके हैं कि भारत जल्द हमला करने वाला है। खौफ के बीच एलओसी पर सेना की तैनाती भी पाकिस्तान ने बढ़ाई है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व हाई कमिश्नर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारत जल्द हमला करने वाला है।

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव चरम पर है। इस बीच पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार के बाद अब अब्दुल बासित ने दावा किया है कि भारत जल्द पाकिस्तान पर हमला करेगा। अब्दुल बासित भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर रह चुके हैं और दिल्ली में अच्छा खासा समय बिता चुके हैं। बासित के अनुसार भारत एक 'limited misadventure' करेगा। उसे Russia के आज हो रहे Victory Day उत्सव के खत्म होने का इंतजार था। उन्होंने दावा किया कि भारत का हमला 10 या 11 मई को होगा। भारत हमला करे, इसके लिए पाकिस्तान तरस रहा है, क्योंकि तैयारी को चरम पर ले जाने की वजह से उसके संसाधन खर्च हो रहे हैं। भारत की वाटर स्ट्राइक से उसकी हालत खराब हो रही है। यह भी पढ़ें:अमेरिका छोड़कर जाओ, 1 हजार डॉलर पाओ… डोनाल्ड ट्रंप किन लोगों को दे रहे ऑफर? बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं। सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद से ही पाकिस्तान के कई मंत्री लगातार भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी दे चुके हैं। आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत ने पानी रोका तो हमारे पास भी विकल्प हैं। पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश है, हमें अपनी रक्षा करने का अधिकार है।

कई मंत्री दे चुके धमकी

बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से युद्ध की आशंका बन चुकी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भी भारत को पहले धमकी दे चुके हैं कि अगर भारत ने हमला किया तो पाकिस्तान परमाणु हमला करेगा। इसके अलावा रूस में पाकिस्तानी राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली का भी एक इंटरव्यू सामने आया था। वे कह चुके हैं कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है या सिंधु नदी का पानी रोकता है तो पाकिस्तान न सिर्फ परंपरागत बल्कि परमाणु हथियारों से भी जवाब देगा। यह भी पढ़ें:SC के जजों की संपत्ति सार्वजनिक, जानें CJI संजीव खन्ना की नेट वर्थ?


Topics:

---विज्ञापन---