TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

पाब्लो पिकासो की ‘Woman with a Watch’ पेंटिंग की हुई निलामी, 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा में बिकी

Pablo Picasso painting Sold in 139 million Dollar: दुनियाभर में मशहूर स्पेन के चित्रकार पाब्लो पिकासो की 'Woman with a Watch' पेंटिंग 11 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा में निलाम की गई है। उनकी ये दूसरी सबसे महंगी पेंटिंग है।

Pablo Picasso painting Sold in 139 million Dollar: दुनिया के महान चित्रकारों में से एक पाब्लो पिकासो की बेहतरीन कृति 'वूमन विद अ वॉच' की नीलामी की गई है। यह पेंटिंग बुधवार रात न्यूयॉर्क में 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा (139.3 अमेरिकी डॉलर) में ऑक्शन की गई थी। बता दें कि पाब्लो पिकासो की यह अबतक की दूसरी सबसे महंगी पेंटिंग है। इससे पहले 2015 में  उनकी पेंटिंग करीब 15 अरब रुपए से ज्यादा में नीलाम की गई थी। 1932 में पाब्लो पिकासो ने बनाई थी पेंटिंग स्पेन के चित्रकार पाब्लो पिकासो ने 'Woman with a Watch' पेंटिंग को 1932 में चित्रित किया था। उन्होंने इस पेंटिंग में स्पेनिश कलाकार की साथी और संगीतकारों में से एक फ्रांसीसी चित्रकार मैरी-थेरेसी वाल्टर को दर्शाया था। नीलामीकर्ता सोथबी के अनुसार, ऑक्शन के लिए रखे जाने से पहले पेंटिंग की कीमत 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक थी। आधुनिक कला के प्रमुख जूलियन डावेस ने पिकासो की पेंटिंग को हर पैमाने पर एक उत्कृष्ट कृति कहा। उन्होंने कहा कि 1932 में चित्रित - पिकासो की 'एनस मिराबिलिस'- यह हंसमुख, भावुक त्याग से भरी है, साथ ही साथ इस पर पूरी तरह से विचार किया गया है और इसका समाधान किया गया है।  

स्पेन में हुआ था पिकासो का जन्म

जानकारी के लिए बता दें कि पिकासो की नीलामी में बिकने वाली सबसे महंगी पेंटिंग 'लेस फेम्स डी' अल्गर (अल्जीयर्स की महिलाएं) थी, जिसकी कीमत 2015 में क्रिस्टीज में 179.3 मिलियन डॉलर (करीब 15 अरब रुपए) थी। 1881 में स्पेन के मलागा में जन्मे और बार्सिलोना में पले-बढ़े, पिकासो 1904 में पेरिस चले गए। इसके बाद पिकासो को 20वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण कलाकार में गिना जाने लगा। पाब्लो पिकासो का 1973 में 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनकी मृत्यु के आधी सदी बाद भी उन्हें आधुनिक समय के सबसे प्रभावशाली कलाकारों में गिना जाता है और एक रचनात्मक प्रतिभा के रूप में सम्मानित किया जाता है।


Topics:

---विज्ञापन---