Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध लगातार जारी है. इस युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, ताजा अपडेट के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल X पर एक पोस्ट शेयर किया है.
उन्होंने कहा, रूस ने सोमवार की रात को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. जिसमें कम से कम 13 इलाकों में 650 से ज्यादा ड्रोन और 30 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं. इस हमले में चार साल के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
---विज्ञापन---
जेलेंस्की ने आगे कहा कि ये हमले मुख्य रूप से यूक्रेन के एनर्जी सिस्टम और आम लोगों के इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाने के लिए किए गए थे, जिसके कारण "रोजमर्रा की जिंदगी का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर" बाधित हो गया है.
---विज्ञापन---
जेलेंस्की ने लिखा, 'अभी तक, यूक्रेन के ज्यादातर हिस्सों में एयर रेड अलर्ट जारी है. साथ ही, सभी जरूरी सेवाएं हमले के बाद के हालातों से निपटने में लगी हुई हैं. दुख की बात है कि जान-माल का नुकसान हुआ है. कीव इलाके में, एक महिला रूसी ड्रोन हमले में मारी गई. खमेलनित्सकी इलाके में एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. जाइटॉमिर इलाके में, एक चार साल का बच्चा रूसी ड्रोन के एक रिहायशी इमारत से टकराने के बाद मारा गया.
जेलेंस्की ने लिखा, 'पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
क्रिसमस से ठीक पहले किया यूक्रेन पर हमला- जेलेंस्की
जेलेंस्की ने कहा कि हालांकि यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम ने बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया, लेकिन फिर भी कई टारगेट पर हमला हुआ. उन्होंने कहा, 'मरम्मत करने वाली टीमें और एनर्जी वर्कर पहले से ही जमीन पर काम कर रहे हैं, ताकि लोगों, हमारे शहरों और हमारे समुदायों के लिए सामान्य जिंदगी सुनिश्चित की जा सके.' उन्होंने आगे कहा कि सभी आकलन पूरे होने के बाद एयर फोर्स से विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी.
जेलेंस्की ने कहा कि यह हमला क्रिसमस से कुछ दिन पहले किया गया, जब परिवार घर पर सुरक्षित रहने की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'क्रिसमस से ठीक पहले हमला, जब लोग बस अपने परिवारों के साथ, घर पर सुरक्षित रहना चाहते हैं.'
यह भी पढ़ें- अमेरिकी बनाएगा दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोतों का बेड़ा, राष्ट्रपति ने लिया नेवी में ‘ट्रंप क्लास’ बनाने का फैसला
युद्ध खत्म करने की बातचीत के बीच हुआ ये हमला
उन्होंने यह भी बताया कि यह हमला युद्ध खत्म करने के मकसद से चल रही बातचीत के दौरान हुआ और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हिंसा रोकने से इनकार करने का आरोप लगाया.
जेलेंस्की ने कहा, 'यह हमला असल में इस युद्ध को खत्म करने के मकसद से चल रही बातचीत के बीच किया गया. पुतिन अभी भी यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें हत्याएं बंद करनी होंगी और इसका मतलब है कि दुनिया रूस पर पर्याप्त दबाव नहीं डाल रही है.'