अमेरिका के ऑरलैंडों एयरपोर्ट पर भीषण विमान हादसा होने से बच गया। अटलांटा जाने के लिए रनवे पर पर खड़ी फ्लाइट के विमान में अचानक आग लग गई। इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं और आग की ऊंची-ऊंची विकराल लपटें देखकर विमान में सवार 282 यात्रियों में हड़कंप मच गया। बच्चे और महिलाएं चीखने चिल्लाने लगा। विमान में लगी आग देखकर एयरपोर्ट सिक्योरिटी और स्टाफ में भी अफरातफरी मच गई। हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
हादसे की जांच शुरू हुई
विमान में लगी आग को टर्मिनल में खड़े एक पैसेंजर ने अपने फोन में कैप्चर किया। वहीं एयरपोर्ट सिक्यारिटी, स्टाफ, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। वहीं एयरपोर्ट स्टाफ-सिक्योरिटी ने इमरजेंसी गेट से सभी पैसेंजर्स को बाहर निकाला। हादसे में किसी पैसेंजर के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और डेल्टा एयरलाइंस ने हादसे की पुष्टि की। विमान में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
2 इंजनों में से एक में लगी आग
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, डेल्टा एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई कि अटलांटा जाने वाली फ्लाइट अभी रनवे के लिए रवाना ही हुई थी कि विमान के 2 इंजन में से एक में आग लग गई। विमान के दाएं इंजन से आग की लपटें निकल रही थीं, जिसे टर्मिनल में खड़े एक यात्री ने अपने सेलफोन ने कैद कर लिया। विमान में 282 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जब विमान के इंजनों के टेलपाइप में आग की लपटें देखी गईं तो डेल्टा फ्लाइट क्रू ने पैसेंजर केबिन को खाली करने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया।
एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फ्लाइट पैसेंजर्स के सहयोग की सराहना करते हैं और इस कड़वे अनुभव के लिए खेद व्यक्त करते हैं। सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है। डेल्टा एयरलाइंस की टीमें लोगों को जल्द से जल्द उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम करेंगी। डेल्टा यात्रियों को दूसरे विमानों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।